Arjun Tendulkar on Ravi Shastri bouncer: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की तरफ से आखिरी ओवर डालकर अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट समुदाय को प्रभावित किया है. मुंबई को आखिरी ओवर में 20 रन बचाने थे और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अर्जुन को थमा दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सटीक गेंदबाजी की, यॉर्कर डालीं और भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. अर्जुन ने केवल पांच रन दिए और हैदराबाद की टीम 178 रन पर सिमट गयी. मुंबई ने 14 रन से यह मुकाबला जीता.


शास्त्री की बाउंसर को अर्जुन ने ऐसे किया डक


मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात की जहां पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने युवा तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा कि आप अपने पिता से एक कदम आगे निकल गये हैं.


शास्त्री ने कहा,’आप सचिन से एक कदम आगे निकल गये हैं. सचिन ने साल 2008 से 2013 तक आईपीएल के 78 मैचों में शिरकत की और इन 6 सीजन के दौरान 6 ओवर की गेंदबाजी भी की लेकिन कभी भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, पर आपने दूसरे ही मैच में अपना पहला आईपीएल विकेट झटक लिया है तो ये कह सकता हूं कि आप उनसे एक कदम आगे निकल गये हैं.’


आखिरी ओवर में क्या था तेंदुलकर का प्लान


अर्जुन ने इस सवाल के जवाब में अपने पिता की ही तरह विनम्रता दिखाई और कहा कि जाहिर सी बात है कि जब भी आप अपना पहला आईपीएल विकेट लेते हैं तो वो खास होता है. मुझे बस मेरे सामने जो है उस पर ध्यान देना है, उसके अनुसार प्लान करना है और उसे लागू करना है.


इस दौरान जब उनसे आखिरी ओवर को लेकर उनके प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’हमारा प्लान बस इतना था कि ज्यादा से ज्यादा गेंद वाइड रखें ताकि बड़ी बाउंड्री खेल में आ सके. आपको बल्लेबाज को बड़ी दूरी वाली बाउंड्री की ओर मारने के लिए मजबूर करना है. मुझे गेंदबाजी करना पसंद है और मैं कभी भी गेंदबाजी करने के लिये खुश हूं. कप्तान में मुझे टीम प्लान के साथ बने रहने को कहा और मैंने अपना बेस्ट दिया.’


मैच से पहले सचिन से क्या बात करते हैं अर्जुन


इस बीच इयान बिशप इस बात को जानने के इच्छुक नजर आये कि 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी के बीच अपने पिता और क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से खेल को लेकर क्या बात होती है और वो किस तरह की रणनीति तैयार करते हैं.


इसके जवाब में अर्जुन ने कहा,’हम (सचिन और अर्जुन) क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, हम मैच से पहले की रणनीति पर चर्चा करते हैं. वो मुझे हमेशा कहते हैं कि मैंने जिस चीज का अभ्यास किया है उसे अपने हर मैच में आजमाने का भरोसा दिखाउं.’


लंबे समय तक टीम में रह सकते हैं अर्जुन


अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देखने के बाद यह उम्मीद की जा सकती है कि मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें अपने प्लेइंग 11 में लंबे समय के लिये रख सकती है. ऐसे में यह नहीं भूलना चाहिए कि वो एक ऑलराउंडर है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया है.


इसे भी पढ़ें- IPL में मैच फिक्सिंग के लिए मोहम्मद सिराज से मिला सट्टेबाज, पुलिस ने धर दबोचा सटोरी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.