SRH vs RR, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है जिसका चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की टीम को भले ही टॉस में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (54) और यशस्वी जायसवाल (30) ने जिस तरह से पारी का आगाज किया उसने सभी दर्शकों को हैरान कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 ओवर में ही खड़ा कर दिया 85 रन का स्कोर


आईपीएल के 16वें सीजन के चौथे ही मैच में इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया और पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम के मामले में राजस्थान का नाम छठे नंबर पर लिखा दिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 ओवर के खेल के दौरान एक विकेट खोकर 85 रन का स्कोर खड़ा किया और पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आइये एक नजर पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर डालते हैं-


आईपीएल में रॉयल्स के लिए पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर


85/1 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2023


81/1 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अबु धाबी, 2020


73/1 बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008


70/0 बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर, 2010


आईपीएल में पहले छह ओवरों के बाद किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर:


105/0 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बैंगलोर, 2017


100/2 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई, 2014


90/0 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई, 2015


87/2 – कोच्चि टस्कर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, इंदौर, 2011


86/1 - पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2014


85/1 - राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, आज


महज 20 गेंद में बटलर ने ठोका अर्धशतक


राजस्थान रॉयल्स के लिये जोस बटलर ने पहले ही ओवर से अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया और महज 20 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. जोस बटलर ने कुल 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और फजलहक फारुकी की गेंद पर बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे. यह तीसरा मौका था जब बटलर ने पावरप्ले के अंदर अपने 50 रन पूरे करने का कारनामा किया. इसके साथ ही वो पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गये हैं. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर (6 बार), क्रिस गेल ( 3 बार) और जोस बटलर (3 बार) का नाम शुमार है.


इतना ही नहीं बटलर आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिये सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर भी बन गये हैं जिन्होंने इस मामले में शेन वॉटसन (109) को पीछे छोड़ दिया है. राजस्थान रॉयल्स के लिये सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड संजू सैमसन (131-पावरप्ले के अंत तक), जोस बटलर (112) और शेन वॉटसन (109) के नाम है.


जायसवाल ने भी खेली आतिशी पारी


राजस्थान रॉयल्स के लिये यशस्वी जायसवाल ने भी पहली ही गेंद से तेजी से रन बनाना शुरू किया और भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में चौका लगाकर रनों की बारशि कर दी. भुवी के दूसरे ओवर में 17 रन आये और राजस्थान ने महज 22 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिये. वाशिंगटन सुंदर अपने पहले ही ओवर में 19 रन देकर गये जिसके बाद बटलर ने नटराजन के पहले ही ओवर में 4 चौके लगाये. दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते राजस्थान ने पावरप्ले में 85 रन बना डाले.


इसे भी पढ़ें- IPL 2023: RCB के ओपनिंग मैच से पहले विराट कोहली ने बनवाया नया टैटू, 14 घंटे में बना, जानें क्या है मतलब



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.