T20 World Cup: श्रीलंका ने अपनी टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल, मौजूदा कप्तान दासुन शनाका और सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा हैं . टीम में छह बल्लेबाज, पांच आल राउंडर और चार गेंदबाज हैं .
कोलंबोः श्रीलंका ने अगले महीने खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिये युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की टीम का चयन किया . टीम में 15 खिलाड़ियों के अलावा चार रिजर्व खिलाड़ी हैं . टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल, मौजूदा कप्तान दासुन शनाका और सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा हैं . टीम में छह बल्लेबाज, पांच आल राउंडर और चार गेंदबाज हैं .
टीम इस प्रकार है : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, कुसाल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, वानिंदु हसारंगा, कामिंदु मेंडिस, चमिका करूणारत्ने, नुआन प्रदीप, दुशमंता चामिरा, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू मादुशंका, महीश थिकशाना .
रिजर्व खिलाड़ी : लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा .
ये है विंडीज की टीम
किरोन पोलार्ड(कप्तान), निकोलस पूरन, क्रिस गेल, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, रॉस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुईस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, अल्फांसो थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर.
रिजर्व खिलाड़ी- डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन
गेल, सिमंस और ब्रावो जैसे दिग्गजों को मौका
वेस्टइंडीज की टीम में दिग्गज क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो को भी मौका मिला है. वहीं जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल और अकील होसैन को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस और पूरन जैसे विश्व स्तरीय हिटर बल्लेबाजों से सजी कैरेबियाई टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. इससे पहले 2012 में श्रीलंका और 2016 में इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज की टीम विश्वकप जीत चुकी है.
ये है टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.