IND vs ENG: नॉटिंघम में शतक जड़ सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बैटर बने
19वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम 17 रन से जीत हासिल करने से दूर रह गई और 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया. सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी थी लेकिन इंग्लैंड की टीम ने डेविड मलान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 215 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खत्म हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार ने जादुई पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय टीम ने लगभग असंभव लग रहे स्कोर को चेज कर लिया. हालांकि 19वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम 17 रन से जीत हासिल करने से दूर रह गई और 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया. सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी थी लेकिन इंग्लैंड की टीम ने डेविड मलान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 215 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला.
चौथे विकेट के लिये की 119 रनों की साझेदारी
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज 31 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिये थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 119 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली और भारत की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. अय्यर के आउट होने के बाद भी सूर्यकुमार नहीं रुके और महज 48 गेंदों में अपना शतक पूरा कर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी.
14 चौके और 6 छक्के लगा ठोंका शतक
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 55 गेंदों का सामना कर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली. इस शतकीय पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव भारत के लिये अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले 5वें बैटर बने तो वहीं पर टी20 प्रारूप में भारत के लिये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये. भारत के लिये टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी तो वहीं पर सूर्यकुमार हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 2 रन से चूक गये.
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बैटर बने
इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिये चौथे नंबर या उससे नीचे बैटिंग करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने. भारत के लिये सूर्यकुमार यादव से पहले यह कारनामा सिर्फ केएल राहुल के नाम है जिन्होंने चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोंका था. भारतीय टीम के लिये टी20 प्रारूप में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अब तक यह कारनामा सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव के नाम है.
दीपक हुड्डा ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में ही शतक ठोंका था. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के दौरान पहले 50 रन बनाने के लिये 32 गेंदों का सहारा लिया, जिसके बाद उन्होंने गियर बदल कर अगली 16 गेंदों में ही शतक पूरा कर डाला.
आखिरी के दो ओवर में भारत को जीत के लिये 41 रन की दरकार थी. 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहली 4 गेंदों में 16 रन बटोर लिये थे लेकिन 5वीं गेंद पर बल्ले का निचला हिस्सा लगने के चलते वो कैच आउट हो गये. आखिरी ओवर में जीत के लिये भारत को 21 रनों की दरकार थी लेकिन वो इसे बना नहीं सकी.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: 3 बातें जो भारतीय टीम के लिये बजा रही हैं खतरे की घंटी, टूट सकता है विश्वकप जीतने का सपना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.