नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर खिताब जीता था. चोटिल हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में भारत ने सूर्यकुमार यादव को टीम की अगुआई करने का मौका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.


ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.


भारत के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. सूर्यकुमार ने बताया कि शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और आवेश खान नहीं खेल रहे हैं.



सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत के युवा खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाना चाहेंगे. भारत की मौजूदा टीम में अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टी20 टीम में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगले विश्व कप की टीम के लिए दावा मजबूत करना चाहेंगे. अगले साल जून के महीने में टी20 विश्व कप होना है. इस टूर्नामेंट के लिहाज से दोनों टीमों की तैयारी इसी सीरीज से शुरू होगी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.