IND vs BAN Dream 11: अपनी टीम में जरूर दें इन खिलाड़ियों को जगह, होगी जमकर कमाई
IND vs BAN Dream11 Team: वर्तमान टी20 वर्ल्डकप 2022 में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी अब कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. कप्तान शाकिब रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
IND vs BAN Dream11 Team: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्वकप के ग्रुप 2 का अहम मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश भी उलटफेर करने की फिराक में होगा.
बांग्लादेश के पास कई धाकड़ खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले से चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं. शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम का ग्राफ समय के साथ गिरता जा रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी गेंद पर मैच जीतकर बांग्लादेश ने भी अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं.
अपनी ड्रीम 11 में जरूर दें इन खिलाड़ियों को मौका
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, नजमुल हुसैन शांतो, रोहित शर्मा
विकेटकीपर- लिटन दास
ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद, अर्शदीप सिंह
हर मोर्चे पर चुनौतियां झेल रही बांग्लादेशी टीम
वर्तमान टी20 वर्ल्डकप 2022 में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी अब कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. कप्तान शाकिब रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वहीं लिटन दास से भी इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सौम्य सरकार टीम को ठोस शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों का अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. गेंदबाजी विभाग में तस्कीन अहमद ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है. मुस्तफिजुर रहमान को अपनी लाइन लेंथ पर काम करना होगा.
भारत का पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल.
बांग्लादेश का पूरा स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल शंटो, सौम्य सरकार, लिटन दास, यासिर अली, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोसादिक हुसैन, हसन महमूद, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.