T20 World Cup 2022: पाकिस्तान का यह खिलाड़ी बनाएगा टीम को वर्ल्ड चैंपियन, रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक सात एडिशन खेले जा चुके हैं, और इस साल टी20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण खेला जा रहा है. इसमें पाकिस्तान साल 2009 का चैंपियन भी रह चुका है. अब तक के हुए कुल टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह छठी बार है, जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है.
नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे पाकिस्तान का अगला मुकाबला 9 नवंबर को है. इस दौरान पाकिस्तानी टीम का सामना सिडनी के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम से होगा. सेमीफाइनल के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग का मानना है कि पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक के सफर में टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की अहम भूमिका रही है, और अगर वे आगे अपनी प्रदर्शन को जारी रख पाते हैं, तो निश्चित रूप से पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीत जाएगा.
'पाकिस्तान को यह खिलाड़ी बनाएगा चैंपियन'
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, 'वह टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. हालांकि वे अभी 100 फीसदी फिट नहीं हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक के सफर में टीम के इस गेंदबाज ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. अगर आगे भी वे अपनी इस शानदार प्रदर्शन को जारी रख पाते हैं, तो पाकिस्तान विश्व कप का खिताब जीत सकता है.'
एशिया कप में नहीं खेल पाए थे शाहीन अफरीदी
बता दें कि एशिया कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शाहीन अफरीदी चोटील हो गए थे. इसी वजह से वे एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब वे सीधे टी20 वर्ल्ड कप में वापसी किए हैं, औरवे बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
'मुझे विश्वास था कि वे जरूर वापसी करेंगे'
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 'शाहिन अफरीदी को लेकर मेरा पहले से ही विश्वास था कि वो जरूर वापसी करेंगे और वे किए भी. जैसा कि मैंने कहा कि वे अभी 100 फीसदी फिट नहीं है, लेकिन फिर भी वे विरोधी बल्लेबाजों पर प्रभाव डालने में लगातार कामयाब रहे हैं. यह साबित करता है कि वे कितने बड़े गेंदबाज हैं और टीम में उनकी क्या भूमिका है? उम्मीद हैं कि वे आगे के मैचों में भी अपनी शानदार प्रर्दशन को लगातार जारी रख पाएंगे, और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा पाएंगे.'
छठी बार सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक सात एडिशन खेले जा चुके हैं, और इस साल टी20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण खेला जा रहा है. इसमें पाकिस्तान साल 2009 का चैंपियन भी रह चुका है. अब तक के हुए कुल टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह छठी बार है, जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.