T20 World Cup से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए क्या हैं समीकरण
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दो मैच हारने वाली पाकिस्तान की टीम के सामने अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है. अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई पाकिस्तानी टीम को भारत ने भी करीबी मुकाबले में मात दी. अब पाकिस्तान का मुकाबला मंगलवार को कनाडा से होना है.
नई दिल्लीः T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दो मैच हारने वाली पाकिस्तान की टीम के सामने अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है. अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई पाकिस्तानी टीम को भारत ने भी करीबी मुकाबले में मात दी. अब पाकिस्तान का मुकाबला मंगलवार को कनाडा से होना है.
कनाडा के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार
ग्रुप स्टेज के इस मैच में पाकिस्तान बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि उसके पास ज्यादा कुछ नहीं बचा है. अगर पाकिस्तान को सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे कनाडा और आयरलैंड पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी. साथ ही उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि अमेरिकी टीम भारत और आयरलैंड के खिलाफ अपने मैच बुरी तरह हार जाए. इस स्थिति में अमेरिका और पाकिस्तान के 4-4 अंक होंगे और फैसला बेहतर नेट रन रेट के आधार पर होगा.
पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब
पाकिस्तान की टीम इस तरह के आंकड़े अपने पक्ष में रहने की बस दुआ ही कर सकती है. अमेरिका का नेट रन रेट दो जीत के बाद +0.626 है और आयरलैंड के खिलाफ जीत उसके लिए काफी होगी. वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.150 है जो काफी कम है. उसे बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी. 2009 की चैंपियन टीम पाकिस्तान टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिख रही है.
पाकिस्तान टीम में नजर आ रहे हैं दो गुट
बाबर आजम की कप्तानी पर भी कोई स्पष्टता नहीं दिखती है. टीम में दो गुट नजर आ रहे हैं जिसमें एक कप्तान की अगुआई में उनके करीबी मित्र मोहम्मद रिजवान और शादाब खान का है जबकि दूसरे में हाल में कप्तानी से हटाए गए शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं. अभी तक दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है. अगर उन्हें थोड़ी उम्मीद बरकरार रखनी है तो मिलकर एकजुट प्रयास करने होंगे.
भारत के खिलाफ पाक ने खेली 59 डॉट बॉल
बाबर और शादाब खान की बदौलत पाकिस्तान ने अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया लेकिन इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाया. सुपर ओवर में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका और 59 डॉट गेंद खेलकर 7 विकेट पर महज 113 रन ही बना सका.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अच्छी चीज उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा. नसीम शाह ने 21 रन देकर तीन जबकि मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर दो विकेट झटके. बाकी दो मुकाबलों में उसके मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को और अधिक जिम्मेदारी से गेंदबाजी करनी होगी.
कनाडा की दो मैच में एक जीत
कनाडा की बात करें तो वह ग्रुप ए में दो मैच में एक जीत से तीसरे स्थान पर काबिज है. अमेरिका से सात विकेट की हार के बाद कनाडा ने शानदार वापसी करते हुए अगले मैच में आयरलैंड को 12 रन से मात दी. नवनीत धालीवाल के रूप में कनाडा के पास टॉप ऑर्डर का अनुभवी बल्लेबाज मौजूद है. कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ 194 रन का स्कोर खड़ा किया था, हालांकि उसे हार मिली थी लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.