नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप अभियान के लिये बैक-अप विकेटकीपर के बजाय ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का चयन गत चैम्पियन टीम के लिए जोखिम भरा कदम है. कैमरन ग्रीन को टीम में चोटिल रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की जगह पर शामिल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम ने उठाया है जोखिम भरा कदम- एरॉन फिंच


एरॉन फिंच ने कहा, ‘हमने जोखिम लिया है कि अतिरिक्त विकेटकीपर को नहीं लिया जिसमें निश्चित रूप से थोड़ा जोखिम शामिल है लेकिन हमें लगता है कि हालांकि कैम (ग्रीन) हमें टीम में थोड़ा बेहतर संतुलन देगा. ग्रीन को बतौर ‘कवर’ रखा गया है और वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेलेंगे.


हमने कुछ आंकड़ें देखे और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में बीते समय में 0.5 प्रतिशत ही ऐसा मौका आया है जब विकेटकीपर मैच के दिन बाहर हुआ है. हमें लगता है कि हालांकि अगर मैच से पहले कुछ होता है और इससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है जैसे ट्रेनिंग के दौरान तो तब भी इससे निपटने के लिये काफी समय रहेगा. इसके पीछे यही कारण था. ’


जोखिम उठाने के लिए तैयार है एरॉन फिंच


फिंच ने आगे कहा, ‘यह निश्चित रूप से जोखिम है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन हम एक तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और एक आल राउंडर का कवर करने की तुलना में शायद इस जोखिम को लेने के लिये तैयार हैं. अगर मैथ्यू वेड चोटिल हो जाते हैं तो डेविड वॉर्नर के विकेटकीपर की भूमिका निभाने की संभावना है. उसने कल थोड़ा अभ्यास किया था. शायद मैं भी ऐसा कर सकता, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी करना और विकेटकीपर करना थोड़ा मुश्किल होता है, जब आपने ऐसा पहले नहीं किया हो. ’


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन रहे है फिंच का काल


बतौर सलामी बल्लेबाज फिंच को पिछले कुछ समय से बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा जूझना पड़ रहा है और उन्होंने स्वीकार किया कि शनिवार को ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ यह दिलचस्प मुकाबला होगा. उन्होंने कहा, ‘ट्रेंट अविश्वसनीय गेंदबाज है. उसे अब 10 या 12 साल हो चुके हैं.


जब आप पारी का आगाज करते हो तो आपको अंतत: किसी की गेंद पर आउट होना होता है. वह मुझे आउट कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं. मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास अब भी मजबूत रणनीति है. मुझे लगता है कि इसमें कुछ तकनीकी चीज है जो मैं बायें हाथ तेज गेंदबाज के खिलाफ कर सकता हुं, इससे मुझे मदद मिल सकती है. ’


ऑस्ट्रेलिया का घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रिकार्ड


आस्ट्रेलिया का घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन फिंच ने कहा कि बीते प्रदर्शन की कोई अहमियत नहीं है. फिंच ने कहा, ‘उनका पिछले पांच या छह विश्व कप में रिकॉर्ड अविश्वसनीय रहा है. उनकी टीम शानदार है, जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. उनके पास अंतिम 11 या पूरे 15 खिलाड़ियों तक विश्व स्तरीय प्रतिभा मौजूद है.’


ये भी पढ़ें- यहां देखें टी20 विश्वकप का ताजा शेड्यूल, जानें भारत के हर मुकाबले की Update



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.