T20 World Cup Press conference: T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में गुरुवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विश्व कप को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह 80 मिनट की देरी के बाद शुरू हुई. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने तमाम सवाल किए. रोहित कई सवालों के जवाब देते हुए हंसते नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, रोहित शर्मा ने अपनी IPL यानी MI टीम से कप्तानी जाने के भी सवाल पर जवाब दिया.


KL Rahul पर सवाल उठे
अगरकर ने केएल को बाहर करने के पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा कि केएल एक शानदार खिलाड़ी है, हम मध्य में बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर्स पर विचार कर रहे हैं, केएल टॉप में बल्लेबाजी करते हैं.


रोहित शर्मा की कप्तान के रूप में वापसी
उन्होंने कहा, 'मैं कप्तान था. कप्तान नहीं रहा और फिर कप्तान हूं. यह जीवन का हिस्सा है. सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. यह शानदार अनुभव रहा है. अपने जीवन में पहले भी मैं कप्तान नहीं था और अलग-अलग कप्तानों के तहत खेला था. इससे कोई लेना-देना नहीं है.'


रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने हमेशा वही करने की कोशिश की है जो एक खिलाड़ी के तौर पर जरूरी है और मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है.'


भारत की टीम कैसे चुनी गई?
रोहित ने टीम चुनने को लेकर स्पष्टता रखी. कहा, 'इस बात को लेकर स्पष्टता थी कि भारत की टीम में किसे चुना जाएगा.'


रोहित शर्मा ने दुबे के चयन पर कही ये बात
उन्होंने कहा, 'हमारे टॉप क्रम की हिटिंग ठीक रही है, यह खराब नहीं हुई है. हम चाहते हैं कि मध्य ओवर में कोई व्यक्ति उस भूमिका को निभाए और स्वतंत्र रूप से खेले और हमने आईपीएल में जो देखा है उसके आधार पर दुबे को चुना है. हमने इसके बारे में बात की और चयन किया लेकिन हमारी प्लेइंग 11 क्या होगी, इसकी अभी गारंटी नहीं है.'


हार्दिक के चयन पर कोई संदेह नहीं था
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल हुआ तो अगरकर ने कहा, 'जब तक वह फिट और उपलब्ध हैं, हम हमेशा हार्दिक पंड्या को टीम में चाहते थे, इसमें कभी संदेह नहीं था.'


अजीत अगरकर बोले- 'यह रिंकू की गलती नहीं'
अजीत अगरकर ने कहा, 'मुझे लगता है, यह उसकी गलती नहीं है. वह अभी भी टीम के साथ यात्रा करने वालों में से एक हैं. मैं जानता हूं कि यह उसके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है. मुझे लगता है कि टीम संतुलन के कारण वह चूक गए. हम एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाना चाहते थे.'


रोहित ने चार स्पिनरों को चुनने के पीछे की वजह बताई
शर्मा ने कहा, 'चार स्पिनरों का कारण मैं अभी नहीं बताऊंगा, लेकिन वेस्टइंडीज में बताऊंगा. मैं व्यक्तिगत रूप से चार स्पिनर और हार्दिक को सीम ऑलराउंडर चाहता था. अक्षर जडेजा अच्छे बल्लेबाज हैं और कुलदीप तथा चहल आक्रामक स्पिनर हैं जिससे हमें अच्छा संतुलन मिलता है.'


रोहित ने ऑलराउंडर्स की भूमिका पर बात की
कप्तान शर्मा ने कहा, 'उनसे वही करने की अपेक्षा करें जो वे आईपीएल में कर रहे हैं. दुर्भाग्य से शिवम ने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है. मैं उम्मीद करूंगा कि अगर हम चाहते हैं कि शिवम कुछ ओवर फेंके तो वह कुछ ओवर डालेगा. हार्दिक के साथ भी ऐसा ही है.'


क्या IPL जैसा होगा वर्ल्ड कप?
अजीत अगाकर ने कहा, 'अगर विश्व कप आईपीएल की तरह हो जाता है जहां 220-230 सामान्य है, तो हमारी टीम में पर्याप्त ताकत है.'


वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.