नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने 18 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जाने वाले पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय दल में 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 2 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जगह दी गई है. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा चेतेश्नर पुजारा और चौथे पर विराट कोहली संभालेंगे. पांचवें पायदान पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी का संभालेंगे. वहीं बतौर विकेटकीपर रिषभ पंत का खेलना तय है लेकिन रिद्धिमान साहा को बतौर रिजर्व विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. 

क्रिकेट का मक्का कहलाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजों का चुनाव करना होगी. 15 सदस्यीय दल में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे दो स्पिन गेंदबाजों के अलावा पांच तेज गेंदबाजों को भी जगह मिली है. जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज में से किसे ऐतिहासिक मैच में खेलने का मौका मिलेगा ये तो मैच से एक दिन पहले या मैच से ठीक पहले पता चलेगा. लेकिन गेंदबाजों के चुनाव में कप्तान और कोच को जमकर माथा पच्ची करनी पड़ेगी.



भारत का 15 सदस्यीय दल:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्निन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.