नई दिल्ली: IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. 191 रनों का लक्ष्य कैरेबियाई टीम के लिए असंभव जैसा साबित हुआ. अश्विन, रवि बिश्नोई और भुवी की गेंदों के आगे विंडीज बल्लेबाज बेबस नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिनेश कार्तिक ने आखिर में खेली ताबड़तोड़ पारी


कप्तान रोहित शर्मा (64) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए. वहीं, अकील हुसैन, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया. 


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 45 रन बनाए. इस दौरान, सबको चौंकाते हुए कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (24) और श्रेयस अय्यर (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 10वें ओवर में पॉल की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाने के बाद पंत (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 88 रनों पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद, पांचवें नंबर पर आए हार्दिक पांड्या ने रोहित के साथ मिलकर रन की गति को बनाए रखा.


रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक


इस बीच, कप्तान रोहित ने 12वें ओवर में जोसेफ की गेंदों पर दो चौके मारकर 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत को स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया. लेकिन इसी ओवर में हार्दिक (1) अपना विकेट सस्ते में देकर चलते बने.


12 ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 104 रन बनाए. छठे स्थान पर आए रवींद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन 15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर कप्तान रोहित ने सात चौके और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत को 127 रनों पर पांचवां झटका लगा. 


16वें ओवर में जोसेफ ने जडेजा (16) को अपना शिकार बनाया. आखिरी के कुछ ओवरों में दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान कार्तिक ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए. कार्तिक (41) और अश्विन (13) के बीच 25 गेंदों में 52 रनों की अटूट साझेदारी हुई.


ये भी पढ़ें- CWG 2022: महिला हॉकी टीम का धमाकेदार आगाज, एकतरफा मुकाबले में घाना को रौंदा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.