IND vs SA: भारत को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ तेज गेंदबाज चोट की वजह से बाहर
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में अपने छठे ओवर की पांचवीं गेंद करने के बाद टखने में मोच आने के कारण वह मैदान छोड़कर बाहर चले गये.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा.
भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां टखने में मोच आने के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.
इस टेस्ट मैच में वे अब गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं, फिलहाल ये तय नहीं है. बुमराह की चोट को देखते हुए उनके बाहर होने की आशंका बढ़ गई है जो टीम के लिए बड़ा खतरा है.
बुमराह ने बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाकर भारत का स्कोर पहली पारी में 327 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया और फिर पारी की पांचवीं गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को आउट किया.
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में अपने छठे ओवर की पांचवीं गेंद करने के बाद टखने में मोच आने के कारण वह मैदान छोड़कर बाहर चले गये. फालोथ्रू में उनका दायां टखना मुड़ गया था जिसके बाद उन्हें दर्द से परेशान देखा गया और तुरंत ही उन्हें चिकित्सकीय मदद दी गयी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘पहली पारी में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गयी. इस समय वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है.
ये भी पढ़ें- हो गया खिलाड़ियों को नॉमिनेशन, इतिहास रचने जा रहे ये धुंरधर
उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर क्षेत्ररक्षण के लिये मैदान पर हैं.’’ बुमराह बिना किसी मदद के मैदान से बाहर निकले लेकिन बाद में उनके टखने पर पट्टी बंधी देखी गयी. उन्होंने 12 रन देकर एक विकेट लिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.