IND vs NZ: कानपुर टेस्ट में कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग, चेतेश्वर पुजारा ने किया खुलासा
टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ ने हमेशा नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और उनके संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा वहीं भूमिका निभा रहे हैं.
कानपुर: भारतीय टीम को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC 2023 के अंतर्गत टेस्ट मैच खेलना है. दो मैचों की इस सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हैं और राहुल द्रविड़ पहली बार टेस्ट टीम की कोचिंग करेंगे.
शुभमन गिल पहला टेस्ट खेलेंगे- पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने खुलासा किया कि युवा शुभमन गिल पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. उनके साथ मयंक अग्रवाल कानपुर में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि केएल राहुल पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली है.
उन्होंने कहा कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पदार्पण करने के बाद से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है और प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलने के लिए उत्सुक है. इस समय इसका खुलासा नहीं कर सकता लेकिन देखिए, वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और निश्चित रूप से वह टीम का हिस्सा होगा. आप जानते हैं कि उसे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है और जब से उसने पदार्पण किया है, वह कुछ वर्षों से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है.
पुजारा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह इंग्लैंड में चूक गए, लेकिन वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि व्यक्तिगत रूप से मुझे उसे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत होगी.
द्रविड़ के उत्तराधिकारी माने जाते हैं पुजारा
टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ ने हमेशा नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और उनके संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा वहीं भूमिका निभा रहे हैं. पुजारा ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में द्रविड़ के रहते हुए नंबर 3 पर शानदार अर्धशतक ठोका था. तभी से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ का उत्तराधिकारी कहा जाने लगा.
द्रविड़ के कोच बनने पर पुजारा ने की टिप्पणी
भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि नवनियुक्त मुख्य कोच के विशाल अनुभव से निश्चित तौर पर टीम को फायदा होगा.
भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेगा, जब वह गुरुवार से कानपुर में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा.
हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड पर भारत की क्लीन स्वीप के बाद द्रविड़ ने टेस्ट टीम की कमान भी संभाल ली है.
द्रविड़ ने भारत के लिए खेले 164 टेस्ट
चेतेश्वर पुजारा के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, जिन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट खेले हैं, युवा खिलाड़ियों के साथ काफी मार्गदर्शन साझा करेंगे.
उन्होंने कहा कि इससे ज्यादातर खिलाड़ियों को मदद मिलेगी, खासकर युवा खिलाड़ियों को, जिन्होंने अंडर-19 और भारत-ए के दिनों में राहुल भाई के साथ काम किया है.यहां तक कि हम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी राहुल भाई के साथ खेला है.
ये भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश से मिले जयंत चौधरी, गठबंधन की चर्चा तेज
पुजारा ने टीम के प्रशिक्षण सत्र से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने ए सीरीज के दौरान उनके साथ काम किया है, इसलिए हम सभी उनके मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं.एक खिलाड़ी और टीम के कोच के रूप में उनके पास जितना अनुभव है, उससे मदद मिलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.