India vs West indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार को फ्लोरिडा के मैदान पर खेला गया. सीरीज के पहले 3 मैच कैरिबियाई सरजमीं पर खेलने का बाद जब टीमें बचे हुए दो मैचों के लिये अमेरिका पहुंची तो उनका लक्ष्य सीरीज पर कब्जा करना था. जहां भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करन चाह रही थी तो वहीं पर वेस्टइंडीज की टीम जीत के साथ वापसी करने की ओर देख रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अय्यर-आवेश खान बने थे पहले 3 मैचों के विलेन


इसी को देखते हुए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव करते हुए श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या को बाहर बिठाया और उनकी जगह संजू सैमसन, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को मौका दिया गया. पहले 3 मैचों की बात करें तो श्रेयस अय्यर और आवेश खान टीम के लिये किसी विलेन से कम साबित नहीं हुए थे, जहां पर अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तो वहीं पर आवेश खान खूब रन लुटा रहे थे, जिसे देखते हुए माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों को बाहर बिठाया जा सकता है.


हालांकि रोहित शर्मा ने सिर्फ अय्यर को बाहर बिठाया और आवेश खान को खेलने का मौका दिया. आवेश खान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि भारत के लिये 59 रनों की जीत दिलाकर सीरीज अपने नाम करने में अहम भूमिका निभाई. वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके जवाब में भारतीय बैटर्स ने विस्फोटक अंदाज में पारी का आगाज किया. 


आवेश खान की शानदार गेंदबाजी से जीता भारत


अल्जारी जोसेफ ने बीच के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर अपनी टीम की वापसी जरूर कराई लेकिन ऋषभ पंत (44), संजू सैमसन (30) ने अहम पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 191 पर पहुंचा दिया. इससे पहले रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली थी तो वहीं पर सूर्यकुमार यादव ने भी 14 गेंदों में 24 रन बनाये थे. अक्षर पटेल ने भी आखिर में आकर 8 गेंदों में 20 रनों की पारी खेल डाली.


जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 132 रन ही बना सकी और 19.1 ओवर्स में ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से आवेश खान (4 ओवर 17 रन दो विकेट), अर्शदीप सिंह (3.1 ओवर 12 रन 3 विकेट), रवि बिश्नोई (4 ओवर 27 रन 2 विकेट) और अक्षर पटेल (4 ओवर 48 रन 2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम को ढेर किया. आवेश खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


इसे भी पढ़ें- CWG 2022: 9वें दिन खाते में आये 14 पदक, 40 मेडल जीत पदकतालिका में जानें कहां पहुंचा भारत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.