IPL Auction: Unsold रह सकते हैं ये 5 दिग्गज क्रिकेटर, कभी माने जाते थे IPL की शान
IPL Mega Auction 2022: आईपीएल महानीलामी के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. कई युवा खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये बरसने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: IPL Mega Auction 2022: आईपीएल महानीलामी के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. कई युवा खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये बरसने की उम्मीद है तो वहीं कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर भी हैं जिनका करियर अस्त होने की कगार पर है.
ये 5 खिलाड़ी अब नहीं रहे 'कीमती'
1- दिनेश कार्तिक
2- रॉबिन उथप्पा
3- सुरेश रैना
4- भुवनेश्वर कुमार
5- अजिंक्य रहाणे
उथप्पा और रैना पर बड़ी बोली लगना असंभव
पिछले सीजन में रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला था. चेन्नई के लिए सुरेश रैना कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उनकी जगह प्ले ऑफ के मुकाबलों में रॉबिन उथप्पा को एमएस धोनी ने मौका दिया और उन्होंने प्रभावित भी किया.
हालांकि उथप्पा और रैना उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां से अब उनके करियर में करिश्मा नहीं आ सकता. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में लंबे समय तक खेलने में असमर्थ हैं.
रहाणे और भुवनेश्वर के करियर में ढलान
वर्तमान मेगा ऑक्शन में ज्यादातर फ्रेंचाइजी अगले 5 साल की योजना के आधार पर टीम तैयार करेंगी. ये टीमें उन खिलाड़ियों को खरीदना चाहती हैं जो 4- 5 साल तक उनकी टीम के लिए खेल सके. दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और भुवनेश्वर 33 साल से ज्यादा की उम्र के हैं. ये कोई खिलाड़ी अब लंबी रेस के घोड़े नहीं रहे. लिहाज इन पर भारी भरकम राशि खर्च नहीं की जा सकती है.
दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई सालों से खेल रहे हैं. कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं और उन पर कोलकाता भी बड़ा दांव नहीं चल सकती. कार्तिक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन वे फिनिशर की भूमिका अदा नहीं कर पा रहे हैं. उनके पास धोनी की तरह विकेटकीपिंग स्किल भी नहीं है.
मिस्टर आईपीएल कहे जाते हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं और ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेलते. उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है.
रैना भी इस आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं. यदि उन्हें कोई टीम खरीद भी लेती है तो उन्हें ज्यादा कीमत नहीं मिलेगी. सुरेश रैना ने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. उनके नाम पर एक शतक दर्ज है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. बीते सीजन की बात करें तो रैना ने 12 लीग मुकाबलों में महज 160 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.