नई दिल्ली: भारत की अंडर 19 टीम इस समय वेस्टइंडीज में है और वर्ल्डकप खेल रही है. नियमित कप्तान यश धुल जैसे तमाम बड़े खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद निशांत सिंधु की अगुवाई में जूनियर टीम कमाल का खेल दिखा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल का मेगा ऑक्शन फरवरी में होना है और उसके अंडर 19 वर्ल्डकप का फाइनल 15 फरवरी को होगा. इससे पहले महानीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये की बारिश कर सकती हैं.


टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं ये 5 खिलाड़ी


अंगकृष रघुवंशी


निशांत सिंधु


राज्यवर्धन हंगरगेकर


राज बावा


हरनूर सिंह


राज्यवर्धन हंगरगेकर को कहा जाता है उभरता कपिल देव


राज्यवर्धन 19 साल की उम्र में 145 कई स्पीड से बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. उनमें बल्लेबाजी करने की शानदार क्षमता है. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया का भावी कपिल देव कहा जा रहा है.


ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर 16 जनवरी 2021 को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए ट्वेंटी 20 की शुरुआत की थी. उन्होंने 21 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में महाराष्ट्र के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया. 


पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप मुकाबले में 19 साल के राजवर्धन ने 10वें क्रम पर उतरते हुए महज 20 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं गेदबाजी में 10 ओवरों में 49 रन देकर एक विकेट हासिल किया. राज्यवर्धन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये का दावा चल सकती हैं.


19 साल के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह बड़ी तेजी से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के आंखों के नूर बनते जा रहे हैं. उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली के साथ खरीदा जा सकता है. बांए हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले हरनूर अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में केवल 1 रन बनाकर आउट हो थे.


लेकिन आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 88 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपना हुनर दिखाया. बीते अंडर 19 एशिया कप मेंहरनूर सिंह 4 मैचों में 131 रन ठोके और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हरनूर का औसत तो 32.75 रहा लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी.


निशांत सिंधु और रघुवंशी भी बिखेर रहे हैं चमक


यश धुल के कोरोना संक्रमित होने के बाद अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई स्पिन ऑलराउंडर निशांत सिंधु कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबक दिल जीता है. बड़े बड़े खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी में भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. वे आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग से भी प्रभावित किया है.


निशांत ने जहां युगांडा के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए वहीं उन्होंने आयरलैंड ने विरुद्ध 36 रन की पारी खेली. वे भी मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिक सकते हैं.


राज बावा और अंगक्रिश रघुवंशी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाकर युगांडा को 326 रनों से हरा दिया.


सलामी बल्लेबाज रघुवंशी की 120 गेंदों में 144 रन और बावा की 108 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी ने टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 405 रन का उच्च स्कोर बनाने में सहयोग किया. इन दोनों को टीम2इंडिया का नया स्टार कहा जा रहा है और आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में ये सभी फ्रेंचाइजी के निशाने पर होंगे जो इन्हें करोड़ों रुपये में खरीदने को आतुर बैठी हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.