नई दिल्ली: India vs South Africa Ranchi ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है. दूसरे मुकाबला एमएस धोनी के शहर रांची में खेला जाएगा. भारत के लिए ये मैच करो या मरो की तरह है. यदि टीम इंडिया ये वनडे हार जाती है तो सीरीज भी उसके हाथ से निकल जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की संभावित प्लेइंग 11


शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11


तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, यानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी.


जानिए कैसा रहेगा मौसम


रांची में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है. ओस की भूमिका को देखते हुए कहा जा सकता है कि लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा. पहले खेलने वाली टीम को 280 से 300 रनों का स्कोर हासिल करने के बारे में सोचना होगा. रांची में रविवार को 50 फीसदी बारिश का अनुमान है. मैदान पर बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 90 फीसदी नमी रह सकती है. 


रविवार शाम के समय हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटा रहेगी. इस मैदान पर स्पिनरों का फायदा मिलता है. स्पिनर बॉल की ग्रिप का इस्तेमाल करके बल्लेबाजों को बांध सकते हैं. केशव महाराज और कुलदीप यादव की बॉलिंग देखना दिलचस्प होगा. इतिहास की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 87 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें भारत ने 35 मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 49 मैचों में जीत हासिल की है. 


रांची में 313 है सर्वोच्च स्कोर


पहली पारी का औसत स्कोर 261 है. वहीं, दूसरी पारी में औसत स्कोर 198 है. इस स्टेडियम में सर्वोच्च वनडे स्कोर 313 का है. इस स्टेडियम में अब तक 5 वनडे मुकाबले हुए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 बार जीती है जबकि दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम भी 2 बार जीती है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है.


ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को लेकर कप्तान ने कही ऐसी बात, जो जीत लेगी सभी क्रिकेट फैंस का दिल


 



 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.