नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की. इस जीत को हासिल करने में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद इन खिलाड़ियों के टी20 विश्वकप की टीम में वापसी करना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर सीरीज के दूसरे टी20 मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने भारतीय खेमे में सबकुछ ठीक होने पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. वहीं कॉफी विद करन के शो से विवादों में फंसे हार्दिक पांड्या एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गाली का वीडियो


रविवार को तीसरे टी20 मैच से पहले सोशल मीडिया पर दूसरे मैच की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें स्टंप माइक की कुछ आवाजें कैद हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से कुछ कहते नजर आ रहे हैं, जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या गाली देते नजर आ रहे हैं.


सोशल मीडिया पर मैच का यह वीडियो वायरल होने के बाद #HardikabusedRohit का हैशटैग ट्रेंड होने लगा है. इस वीडियो में प्रसारणकर्ता ब्रेक के दौरान दर्शकों का एक नजारा दिखा रहे हैं, जब स्टंप माइक में यह आवाज कैद हुई है. हालांकि वीडियो में हार्दिक को रोहित को गाली देते हुए नहीं देखा जा सकता है. लेकिन इसके बावजूद फैन्स के लिये यह आवाज ही विवाद खड़ा करने के लिये काफी थी.


तो यह थी असल बात


गौरतलब है कि असल में हार्दिक इस वीडियो के दौरान रोहित शर्मा को उनकी गेंदबाजी के दौरान डीआरएस लेने को लेकर चिंता न करने की बात कह रहे थे और बता रहे थे कि वो इस पर ध्यान न दें कि बाकी क्या कह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल कर लिया. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप ने अलग-अलग तरीके से फैन्स का ध्यान खींचा और यह हैशटैग वायरल हो गया. 



सीरीज के आखिरी मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद कसी गेंदबाजी से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 17 रन से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की. भारत ने पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मलान (छह चौके, पांच छक्के) और लिविंगस्टोन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआती तीन विकेट पावरप्ले में गंवा दिये थे लेकिन सूर्यकुमार यादव (117) और श्रेयस अय्यर (28 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाकर टीम को इन झटकों से उबारा. पर सूर्यकुमार की 55 गेंद में 14 चौके और छह छक्कों जड़ित पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी.


इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: 3 बातें जो भारतीय टीम के लिये बजा रही हैं खतरे की घंटी, टूट सकता है विश्वकप जीतने का सपना



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.