नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप का उद्घाटन किया. सीएम योगी ने इस मौके पर क्रिकेट भी खेला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सरदार पटेल की जयंती के मौके पर यूपी के सीएम की ओर से लगाई गई स्ट्रेट ड्राइव इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौका था सरदार पटेल की जयंती का


दरअसल, सोमवार को पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा था. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप का शुभारंभ किया. सरदार पटेल को याद करते हुए उन्होंने क्रिकेट मैच के आयोजन की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने एक गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई.  


सरकार के मंत्र की तारीफ की


सीएम योगी ने सरकार के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की सराहना करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ सबको मिले, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है. माननीय प्रधानमंत्री ने विकलांग शब्द को दिव्यांग कहकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया है. 


'8 दिवसीय टूर्नामेंट के उद्घाटन से बहुत प्रसन्न हूं'


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'इस 8 दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन करके मैं काफी प्रसन्न हूं. इस मौके पर सीएम ने पद्मश्री दीपा मलिक को सम्मानित करते हुए कहा कि हम सभी आपसे प्रेरणा लेते हैं. दिव्यांगजनों को सम्मानित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. आप सभी बाधाओं को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. यह समाज के लिए प्रेरणा की बात है. सीएम योगी ने इस दौरान संत सूरदास और स्टीफन हॉकिंग का नाम भी लिया.' 


'10 लाख दिव्यांगों को पेंशन दे रही है यूपी सरकार'


दिव्यांगों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को गिनाते हुए सीएम ने कहा, 'सरकार प्रदेश में 10 लाख दिव्यांगों को पेंशन दे रही है. सरकार दिव्यांगजनों के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. जब कोई पैरा ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाता है तो लगता है कि सरदार पटेल का सपना साकार हो रहा है.'


ये भी पढ़ेंः Video: 'बेबी एबी' ने इंटरनेट पर मचाया कहर, सिर्फ 26 गेंदों में ठोके 130 रन, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.