नई दिल्ली. पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. विनेश ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है. फाइनल में पहुंचने के साथ ही विनेश फोगाट ने रजत पदक पक्का कर लिया है. विनेश फोगाट अब ओलंपिक में सोना जीतने से बस एक कदम दूर हैं. 50 किग्रा फ्री स्टाइल भारवर्ग में विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज (Yusneylis Guzman Lopez) को हराया है. विनेश ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए गुज़मैन को 5-0 से शिकस्त दी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ विनेश फोगाट ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इससे पहले विनेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


अपराजेय सुसाकी को हराया
बता दें कि तोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी ने इससे पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया था. सुसाकी को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि इन खेलों के पहले मुकाबले में ही उन्हें किस चुनौती का सामना करना है. विनेश ने आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलटते हुए 3-2 की यादगार जीत दर्ज की. विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का पदक है. राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, एशियाई खेल का खिताब, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैम्पियनशिप के आठ पदक शामिल हैं. वह रियो और तोक्यो ओलंपिक में हालांकि पदक नहीं जीत सकी थी.


क्या बोले भारतीय कोच
सुसाकी पर विनेश की जीत को लेकर राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया ने कहा- यह एक चमत्कार है, विनेश ने आज जो किया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. निशा की चोट के कारण सोमवार का दिन बहुत दुखद था, लेकिन विनेश ने उस दर्द को कुछ कम किया है. विनेश के खिलाफ अंतिम आठ में 5-7 की करीबी हार के बाद लिवाच ने कहा-विश्व चैंपियन के बाहर होने के बाद, मुझे लगा कि अब मेरे पास बेहतर मौका होगा लेकिन विनेश बहुत मजबूत थी. मैंने पूरा दमखम लगाने की कोशिश की लेकिन मैं कुछ गलतियां भी कर बैठी.


ये भी पढ़ें- Tax refund status: ITR फाइल कर दी, लेकिन नहीं आया रिफंड तो अपने PAN नंबर से ऐसे करें चेक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.