नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे देखते हुए दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 मार्च को होगा पहला वनडे मैच


17 मार्च को होने वाले पहले मैच के लिए सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे मुंबई के लिए रवाना होने लगे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मुंबई में मशहूर नॉर्वेजियन डांस क्रू 'द क्विक स्टाइल' के ग्रुप के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


बल्ले के साथ किया डांस 



वायरल वीडियो में विराट कोहली विदेशी खिलाड़ियों को बल्ले के साथ डांस करना सिखा रहे हैं. साथ ही वे भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अभी भारत दौरे पर हैं. इस दौरान जब विराट कोहली विदेशी खिलाड़ियों से मुंबई में मिले, जिसका वीडियो और फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


विराट कोहली ने किया ट्वीट


विराट कोहली ने खुद इस ग्रुप से मिलने के बाद ट्वीट करते हुए पूछा कि आप बताइए मुंबई में मेरी मुलाकात किससे हुई है. 


शूटिंग के दौरान किया था डांस


गौरतलब है कि साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां एडिशन खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में विराट कोहली चौथे मैच के तुरंत बाद मुंबई चले आए. यहां उन्हें आईपीएल के लिए विज्ञापनों की शूटिंग पूरी करनी थी. जहां उन्होंने कुछ विदेशी खिलाड़ियों के साथ डांस किया और अब इस डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


वनडे सीरीज के तीनों मैच


पहला वनडे मैच- 17 मार्च


दूसरा वनडे मैच- 19 मार्च


तीसरा वनडे मैच- 22 मार्च


ये भी पढ़ेंः ऐसे अपने फॉर्म को वापस पा सकते हैं केएल राहुल, पूर्व क्रिकेटर ने दिया अहम सुझाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.