नई दिल्लीः भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं. एक तरफ जहां विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हैं तो वहीं गायकवाड़ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके लौट आने की उम्मीद है . कोहली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका गए थे . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरजेंसी के कारण लौटे कोहली
बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया ,विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हें लेकिन पहले टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे . वहीं. भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे . सूत्र ने कहा ,‘रूतुराज गायकवाड़ ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हैं .’’ गायकवाड़ को दूसरे वनडे में एक कैच लपकने के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी . 


गायकवाड़ अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुरू होने में बहुत ही कम वक्त बचा है और वे तब तक ठीक नहीं हो सकेंगे. इसी वजह से गायकवाड़ को बाहर किया गया है. 


बता दें कि विराट कोहली विश्व कप 2023 के बाद पहली बार मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. वे भी खेलेंगे. भारत ने इस सीरीज के लिए युवा बैटर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी टीम में जगह दी है. ऋतुराज को भी मौका मिला था. लेकिन वे चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ईशान किशन को भी जगह दी गई थी. लेकिन ईशान ने सीरीज से नाम वापस ले लिया था. लिहाजा उनकी जगह केएस भरत को टीम इंडिया में जगह दी गई.


इससे पहले अभ्यास सत्र में शुभमन गिल कमाल की लय में दिखे और शतक जड़ा जबकि यशस्वी जायसवाल ने भी फिफ्टी लगाई. ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.