अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली एक-एक करके एमएस धोनी के रिकॉर्ड्स को तोड़ते चले आ रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते ही विराट धोनी को पछाड़कर भारतीय सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बने थे। 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा टेस्ट मैंच में कप्तानी करने वाले भारतीय


ऐसे में इसी मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में धोनी के एक और कप्तानी रिकॉर्ड की बराबरी करने जा रहे हैं. विराट गुरुवार को जैसे ही टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे वो एमएस धोनी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान 60 मैच में संभाली. गुरुवार को खेला जाने वाला मैच विराट की कप्तानी में टीम इंडिया का 60वां टेस्ट मैच होगा. 


ये भी पढ़ें: पैसों की बारिश के बाद इस खिलाड़ी ने की चौकों छक्कों की बरसात

पहले ही बन चुके हैं सबसे सफल भारतीय कप्तान 
विराट पहले ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 59 मैच में से 35 में जीत हासिल की है. वहीं धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 में से 27 मैच अपने नाम किए थे. भारत ने गांगुली की कप्तानी में 21 और अजहर की कप्तानी में 14 टेस्ट जीते थे. कोहली ने भारतीय सरजमीं पर 29 टेस्ट में कप्तानी की थी. जिसमें से 22 में भारत को जीत मिली है. वहीं धोनी की कप्तानी में भारत ने घर पर 30 में से 21 मैच में जीत हासिल की थी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.