नई दिल्लीः फिटनेस के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ब्रेक दिया गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने एक खास कैप्शन भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने लिखा कैप्शन
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा." देखते ही देखते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. करीब 1 मिलियन लाइक्स और एक हजार से भी ज्यादा कमेंट इस पोस्ट पर आए हैं.


आयरलैंड दौरे पर नहीं गए कोहली
34 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे और वह आयरलैंड के खिलाफ आगामी तीन टी20 मैचों में भी नजर नहीं आएंगे. दिल्ली में जन्मे विराट अब 2 सितंबर को कैंडी में भारत के एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में लौटेंगे. इस साल एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा, जिसके मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों करेंगे.


आयरलैंड दौरा 18 अगस्त से 
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मंगलवार सुबह आयरलैंड के लिए रवाना हो गई. बीसीसीआई के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने भी टीम की रवानगी की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल थे.भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले जाएंगे. इससे पहले भारत पिछले साल भी जून में आयरलैंड दौरे पर गया था.



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.