Pro Kabadi league 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स ने बालेवाड़ी स्थित श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 64वें मैच में यू मुंबा को 42-39 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. जयपुर की यह 11 मैचों में सातवीं जीत है. उसकी जीत में अर्जुन देसवाल (15) की अहम भूमिका रही. दूसरी ओर, मुंबा को 11 मैचों में पांचवीं हार मिली. उसकी ओर से आशीष ने सुपर-10 लगाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर के लिये फिर चमके अर्जुन देशवाल


देसवाल ने मैच की शुरुआत दूसरे मिनट में ही सुपर रेड के साथ कर जयपुर को 3-1 की लीड दिला दी. देसवाल ने अगली रेड पर भी अंक लिया और फिर डिफेंस ने आशीष को लपक स्कोर 5-1 कर दिया. देसवाल ने अगली रेड पर मुंबा को ऑल आउट कर अपनी टीम को 9-1 की लीड दिला दी.  ऑलइन के बाद भी देसवाल का करिश्मा जारी रहा. चौथी रेड पर वह रिंकू का शिकार कर लौटे. अब बारी मुंबा के रेडर इकरामी की थी. उन्होंने सुपर रेड के साथ अपनी टीम की वापसी सुनिश्चित की और स्कोर 6-13 कर दिया. हालांकि जयपुर ने इसके बाद दो अंक लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. 


ऑल आउट होने के बाद मुंबा ने की वापसी


जय भगवान ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ मुंबा की वापसी की संभावना को जिंदा रखा. आशीष ने अगली रेड पर दो अंक लिए और जयपुर को ऑल आउट की ओर धकेला और फिर उसे अंजाम देकर स्कोर 14-16 कर दिया. 15वें मिनट में मुंबा के डिफेंस ने पहली बार देसवाल को लपका. स्कोर 16-18 था.  मुंबा के डिफेंस ने अजीत को लपकने के साथ ही स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया. पहले हाफ की आखिरी रेड पर इकरामी डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन सुनील ने उन्हें लपक अपनी टीम को 20-19 की लीड दिला दी. इस हाफ की मुख्य बात देसवाल का सुपर-10 और ऑल आउट के बाद मुंबा की वापसी रही.  


ब्रेक के बाद मुंबा ने छीनी लीड


ब्रेक के बाद मुंबा ने आखिरकार लीड ली लेकिन राहुल ने इसे छीन स्कोर 21-21 कर दिया. फिर जय ने चार के डिफेंस में दो अंक लेकर जयपुर को दूसरी बार ऑल आउट की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. अगली रेड पर आशीष ने जयपुर को ऑल आउट कर अपनी टीम को 27-22 से आगे कर दिया.   जल्द ही मुंबा ने अपनी लीड 30-24 कर ली. हालांकि जयपुर के डिफेंस ने दो अंकों के साथ फासला चार कर लिया और फिर भवानी ने डू ओर डाई रेड पर दे अंक लेकर फासला 2 कर दिया. फिर जयपुर के डिफेंस ने जय को लपका. अब मुंबा के दो खिलाड़ी मैट पर थे. 


देशवाल की गलती के बावजूद ऑल आउट से नहीं बची मुंबा


अगली रेड पर देसवाल सेल्फ आउट हुए. मुंबा को दो अंक मिले और एक खिलाड़ी रिवाइव हुआ लेकिन मुंबा अपना ऑलआउट नहीं बचा सकी. अब जयपुर ने 34-33 की लीड ले ली. आशीष ने अंतर 1 का किया लेकिन मुंबा के डिफेंस ने भवानी को दो अंक दे किए. अब लीड 3 की हो गई. आशीष को डैश कर जयपुर ने स्कोर 40-36 कर दिया. फिर जयपुर के डिफेंस ने जय भगवान को लपक लीड 5 की करते हुए अपनी जीत पक्की कर ली. इसके बाद मुंबा ने स्कोर डिफरेंस तीन तक लाकर मैच से एक अंक हासिल किया. 


इसे भी पढें- T20 World Cup 2022: तय हो गई है सेमीफाइनल के लिये 4 टीमें, जानें कब और कहां होगा मुकाबला



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.