क्या है आईपीएल 2023 की सबसे बड़ी खबर, कोहली को लेकर पठान ने कही बड़ी बात
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी और विराट कोहली ने यादगार आगाज करते हुए बेहतरीन शुरुआत की. विराट कोहली 1427 दिनों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरे थे जहां पर उन्होंने करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिये 148 रनों की साझेदारी कर फैन्स को खुश होने का मौका दिया.
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी और विराट कोहली ने यादगार आगाज करते हुए बेहतरीन शुरुआत की. विराट कोहली 1427 दिनों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरे थे जहां पर उन्होंने करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिये 148 रनों की साझेदारी कर फैन्स को खुश होने का मौका दिया.
कोहली को लेकर पठान ने कही बड़ी बात
भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कोहली की नाबाद पारी को आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी बताया, जो अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में है. विराट कोहली टाटा आईपीएल के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं . वह पूर्णिमा की तरह चमक रहे हैं और भारतीय फैन्स इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते . उन्होंने इस सीजन की शुरूआत सकारात्मक तरीके से की है.
विराट से बड़ी आईपीएल में नहीं हो सकती है कोई खबर
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि पिछले साल उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, वह बदकिस्मती से आउट हो रहे थे, लेकिन वह नहीं रुके. प्रशंसकों ने उन पर विश्वास बनाए रखा और वह वापस भुगतान कर रहे हैं. विराट कोहली की वापसी से बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है.
कोहली मुंबई के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 16.2 ओवरों में 172 रनों का पीछा करने में सफल रहे.
कैफ ने भी की कोहली की नई तकनीक की तारीफ
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कोहली और डु प्लेसिस के साथ विकेटों के बीच तेजी से दौड़ने की सराहना की और दावा किया कि यह युवा क्रिकेटरों के लिए एक सबक होना चाहिए. विराट का विकेटों के बीच दौड़ना नए खिलाड़ियों के लिए एक सीख है. आरसीबी का यह 34 वर्षीय खिलाड़ी जब विकेटों के बीच इस तरह दौड़ता है तो इससे साबित होता है कि वह अपनी फिटनेस पर कितनी मेहनत करता है.
जोफ्रा आर्चर पर भारी पड़ी कोहली की बल्लेबाजी
मैच में, कोहली तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ हावी थे, उन्होंने 17 गेंदों में दो चौके लगाए और उन्हें कभी भी लय में नहीं आने दिया, इसके अलावा वह भाग्यशाली थे कि वह कैच-एंड-बोल्ड के मौके से बचे रहे . दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस ने भी आर्चर के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए कोहली की तारीफ की.
इसे भी पढ़ें- CSK vs LSG: बेहतरीन शुरुआत के बाद भी हारी लखनऊ तो खफा हुए कप्तान केएल राहुल, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.