आखिर क्या होता है शैडो टूर, जिसे World Cup 2023 के चलते BCCI ने रोका, जानें फिर कब होगा शुरू
Team India BCCI: अभी ध्यान घरेलू धरती पर होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर लगा है तो भारत ए टीम के साथ होने वाले ‘शैडो टूर’ को साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक इंतजार करना होगा. यह ‘शैडो टूर’ का विचार राहुल द्रविड़ के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख बनने के बाद शुरू हुआ.
Team India BCCI: भारतीय क्रिकेट की मेजबानी में साल 2023 का वनडे विश्वकप खेला जाना है जिसको लेकर हर भारतीय फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जहां हर भारतीय फैन को उम्मीद है कि घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी खिताब का सूखा भी समाप्त हो जाएगा, तो वहीं पर कोरोना वायरस के चलते लंबे समय तक प्रभावित हुआ घरेलू क्रिकेट भी पुरानी लय में आता नजर आ रहा है.
आखिर क्या होता है शैडो टूर
इस बीच बीसीसीआई ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए शैडो टूर की फिर से शुरू करने का प्लान बनाया है. शैडो टूर का मतलब होता है कि जिस देश का दौरा करने के लिये भारत की सीनियर टीम जा रही होती है उसी देश का दौरा करने के लिये इंडिया ए की टीम भी जाती है और सीरीज से पहले एक द्विपक्षीय सीरीज खेलती है.
दिसंबर तक इंडिया ए की टीम को करना होगा इंतजार
इस विचार की शुरुआत तब हुई थी जब राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया बने थे और अब साल के अंत में खेले जाने वाले साउथ अफ्रीका दौरे तक इंडिया ए की टीम को शैडो टूर का इंतजार करना होगा. पिछले साल दिसंबर में भारत ए टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था जिसके बाद टेस्ट टीम को दो मैच खेलने थे.
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘इस साल डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल के अलावा विश्व कप तक ध्यान वनडे पर होगा. इसलिये लाल गेंद के मैचों के लिये ए टीम के दौरे नवंबर के बाद ही हो सकते हैं. दिसंबर-जनवरी में भारत को अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप साइकल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिये दौरा करना है. ऐसे में पूरी संभावना है कि भारत ए का ‘शैडो टूर’ इससे पहले बहाल हो जाये.’
बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत को खेलने हैं सिर्फ 3 टेस्ट मैच
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद और वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम केवल तीन ही टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें ओवल में एक संभावित डब्ल्यूटीसी फाइनल और जुलाई-अगस्त में होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा शामिल है जो कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र का हिस्सा रहेगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल एक ही मैच होगा तो इसके लिये ‘शैडो टूर’ की जरूरत नहीं है और यह इंडियन प्रीमियर लीग के बाद खेला जायेगा.
इसे भी पढ़ें- ENGW vs SAW: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी इंग्लैंड, पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.