Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी भारत की बेस्ट प्लेइंग 11, किन प्लेयर्स को मिलनी चाहिये जगह
Asia Cup 2022 India vs Pakistan: यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मैच के साथ होगा, जिसका फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा. 4 साल में पहली बार आयोजित होने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें इसमें करीब 3 बार एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं.
Asia Cup 2022 India vs Pakistan: यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मैच के साथ होगा, जिसका फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा. 4 साल में पहली बार आयोजित होने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें इसमें करीब 3 बार एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं. भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही 28 अगस्त को खेलना है.
विश्वकप का बदला लेने उतरेगी भारत
दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिये अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जहां पर बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम हुंकार भरेगी तो वहीं पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली बार इस खिताब को अपने नाम करने की कोशिश करती नजर आयेगी.
ऐसे में सभी की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई हैं कि इसमें किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिये कौन से खिलाड़ी सबसे बेस्ट साबित होंगे, जो उसे लगातार तीसरी बार इस खिताब को जीतने में अहम भूमिका निभायेंगे.
रोहित-विराट करें पारी का आगाज
भारतीय टीम के जहन में पिछले साल खेले गये टी20 विश्वकप में पाकिस्तान से मिली हार की यादें आज भी ताजा होंगी, जिसका बदला लेने में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए आइये हम एक नजर भारत की बेस्ट संभावित प्लेइंग 11 पर डालते हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में जीत दिला सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी का आगाज करने के लिये भेजना चाहिये. विराट और रोहित ने पहले भी पारी का आगाज किया है लेकिन यहां पर ऐसा करने से विराट को फॉर्म हासिल करने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं पावरप्ले में विराट कोहली खुल कर रन बना सकते हैं और अगर वो जल्दी आउट भी हो जाते हैं तो केएल राहुल तीसरे नंबर पर कोहली वाली जिम्मेदारी निभा सकते हैं.
मध्यक्रम में दीपक हुड्डा को भी मिले मौका
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर होने के चलते पांड्या और हुड्डा बीच के ओवर्स में अहम भूमिका निभा सकते हैं. रवींद्र जडेजा पर जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी तो वहीं पर 7-13 ओवर्स के बीच विकेट निकालने और किफायती गेंदबाजी करने का कार्यभार भी होगा.
गेंदबाजी में चहल और बिश्नोई पर होगी नजर
तेज गेंदबाजी में भारत को भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह से पावरप्ले और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी करानी होगी तो वहीं पर मुख्य स्पिनर के रूप में वो चहल और बिश्नोई में से किसी एक गेंदबाज के साथ जा सकते हैं. भारत की जीत के लिये रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी दोनों ही अहम रोल निभाने वाली हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर), युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: जानें एशिया कप की टीम, शेड्यूल और प्रसारण से जुड़ी हर जानकारी, कहां देख सकेंगे लाइव मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.