नई दिल्ली: Asia Cup 2022 India vs Hong Kong: पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया गजब के उत्साह में है. सभी खिलाड़ी एशिया कप चैंपियन बनने का सपना फिर से संजोने लगे हैं. इस बीच टीम इंडिया का सामना कमजोर मानी जा रही हांगकांग से होना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हांगकांग की टीम ने दिग्गज खिलाड़ियों से सजी ओमान, नेपाल और यूएई जैसे देशों का पछाड़कप एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है. हांगकांग के जोशीले खिलाड़ियों से भारत को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि 2018 के एशिया कप में हांगकांग टीम इंडिया को आगाह कर चुका है. 


एहसान खान से अलर्ट रहें टीम इंडिया के बल्लेबाज


हांगकांग के 37 वर्षीय स्पिनर एहसान खान भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. उन्होंने 2018 के एशिया कप में अपनी प्रतिभा का परिचय फैंस को कराया था. भारतीय टीम और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अब तक दो वनडे मैच हुए हैं. दोनों बार ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. इसमें से एहसान ने एक बार भारतीय टीम के खिलाफ मैच खेला है. 


यह मुकाबला सितंबर 2018 में एशिया कप के तहत दुबई में ही खेला गया था. तब भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही थे. उस वक्त एहसान ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा था. भारत और हांगकांग के बीच पहली बार कोई टी20 मैच खेला जाएगा. हॉन्ग कॉन्ग टीम इस बार भी क्वालिफायर राउंड जीतकर यहां तक पहुंची है. टूर्नामेंट में खेल रहीं सभी 6 टीमों में से हॉन्ग कॉन्ग सबसे कमजोर टीम मानी जा रही है. 


वनडे करियर की पहली गेंद पर झटका था विकेट


एहसान खान का जन्म 27 दिसंबर 1984 को हुआ था. वे पाकिस्तानी मूल के हैं जिनका परिवार बाद में हांगकांग में बस गया. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 30 अगस्त 2016 को आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने 5 सितंबर 2016 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 करियर की शुरुआत की. एहसान खान 8 सितंबर 2016 को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल करियर शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपनी पहली ही डिलीवरी के साथ एक विकेट चटकाया. 


8 मार्च 2018 को बुलावाओ में अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान एहसान खान ने 33 रन पर 4 विकेट लिए. डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत हांगकांग ने 30 रन से मैच जीत लिया और एहसान खान को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. यह एक वनडे मैच में पूर्ण सदस्य पक्ष के खिलाफ हांगकांग की पहली जीत थी. 


ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं एशिया कप का महारिकॉर्ड बनाने वाले हॉन्गकॉन्ग के 'बाबर', भारत को बचने की दरकार


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.