नई दिल्लीः KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेटर्स से सामानों की नीलामी करने वाले हैं. इसके लिए एक ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में एमएस धोनी के बैट की बेस प्राइस साढ़े 3 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के बल्ले की शुरुआती कीमत भी इतनी ही रखी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल के जर्सी की बेस प्राइस 1 लाख रुपये 
केएल राहुल ने ऑक्शन में अपनी जर्सी की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये रखी है. ऑक्शन में विराट कोहली के ग्लव्स की बेस प्राइस 50 हजार रुपये रखी जाएगी, जबकि जसप्रीत बुमराह के जर्सी की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है. इस ऑक्शन में केएल राहुल ने अपने हेलमेट की बेस प्राइस 50 हजार रुपये रखी है. 


क्यों नीलामी कर रहे हैं केएल राहुल 
बहरहाल, आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी है कि केएल राहुल टीम इंडिया समेत विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों के सामानों की नीलामी कराने जा रहे हैं. बता दें कि इस नीलामी के पीछे केएल राहुल के इरादे बहुत नेक हैं. दरअसल, केएल राहुल अपनी पत्नी के साथ मिलकर शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए ऐसा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, ऑक्शन से होने वाली कमाई केएल राहुल दिव्यांग की सहायता में खर्च करेंगे. 


विप्ला फाउंडेशन के लिए जुटा रहे पैसे 
बता दें कि आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी और उनका परिवार मिलकर विप्ला नाम का एक फाउंडेशन चलाता है. अब आशिया शेट्टी से शादी के बाद केएल राहुल सुनील शेट्टी के परिवार का हिस्सा हो गए हैं. विप्ला फाउंडेशन देश में शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों की मदद करने का हरसंभव प्रयास करता है. फाउंडेशन के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए केएल राहुल ने ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों के भी सामान को साथ जोड़ा है. 


ये भी पढ़ेंः निशांत देव के साथ 'चीटिंग' का मामला पहला नहीं, जानें कब-कब ओलंपिक में बॉक्सिंग के नतीजों पर हुआ विवाद


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.