South africa vs England, Dean Elgar: इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरे टेस्ट में करीबी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि तीसरे टेस्ट के पहले दो दिन धुल जाने के बाद साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने काफी निराश किया जिसके चलते 3 दिन के अंदर ही उसे हार का सामना करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुभव की कमी से मिली हार


हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर और मुख्य कोच मार्क बाउचर दोनों ने स्वीकार किया कि अनुभव की कमी के कारण उनकी टीम को इंग्लैंड से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवानी पड़ी. इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम की. 


एल्गर ने कहा,‘मुझे लगता है अनुभव की कमी और दुनिया के इस क्षेत्र में कम टेस्ट मैच खेलने के कारण हमें हार मिली. ब्रिटेन की परिस्थितियों में खेलने की कम जानकारी हार का कारण बनी, जहां गेंद स्विंग करती है. मैं जिन परिस्थितियों में खेला हूं उनमें यह सबसे मुश्किल थी जबकि मेरे पास काफी अनुभव है. ऐसे में एक या दो टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी की स्थिति का पता लगाया जा सकता है. परिस्थितियां बेहद कड़ी थी.’


बाउचर ने माना बल्लेबाजी थी कमजोर


वहीं कोच बाउचर ने स्वीकार किया किया श्रृंखला बल्लेबाजों के लिए अच्छी नहीं रही. उन्होंने कहा,‘हमें पता था कि यदि परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही तो हम दबाव में आ जाएंगे. मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में इस तरह की परिस्थितियां नहीं होती है. वहां गेंद इतनी अधिक स्विंग नहीं करती.’


दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी और 12 रन से जीता था लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में पारी और 85 रन से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी. तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज नहीं चल पाए और उसकी टीम 118 और 169 रन ही बना पाई.


इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप के लिये नामिबिया ने किया टीम का ऐलान, युवा से ज्यादा अनुभव को दी तरजीह 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.