नई दिल्लीः भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उसके बारे में कई अनुमान लगाये जा रहे हैं . बुमराह ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर पोस्ट किया, ‘‘कभी-कभी खामोशी सबसे अच्छा जवाब होता है.’’ यह स्टेटस उनकी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) से जुड़ी है. ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ आमतौर पर 24 घंटे तक रहने के बाद अपने आप हट जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह ने लगाया ये स्टेटस
बुमराह को भावनाओं पर काबू रखने और कम बोलने वाले क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है. उन्हें अपनी गेंदबाजी से जवाब देना ज्यादा पसंद है. वह भारतीय टीम की किसी भी श्रृंखला के दौरान मैच से पहले या बाद की कुछ बातचीत के अलावा मीडिया से बचते रहे है. वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं. इस ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर प्रतिक्रिया को लेकर बुमराह से संपर्क नहीं हो सका. 


लंबे समय तक बाहर रहे हैं बुमराह
बुमराह ने चोट के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहने बाद खेलों में शानदार वापसी की है. वह हाल ही में एकदिवसीय विश्व कप में 11 मैचों में 20 विकेट के साथ चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. बुमराह ने पिछले सीजन का आईपीएल भी मिस किया था. 


सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि बुमराह और मुंबई इंडियंस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और वह शायद टीम का साथ छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, कुछ फैन्स का कहना है कि बुमराह हार्दिक पांड्या के मुंबई में वापस आने से नाखुश हैं. हालांकि, अभी इस मामले की कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी तक सामने नहीं आई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.