नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में चल रहे तनाव के बीच बड़ी टी20 क्रिकेट लीग के CEO ने पाक क्रिकेटरों को टूर्नामेंट में मौका देने के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछली बार मिला पाक क्रिकेटरों को मौका


पिछले साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की टीम एशिया लायंस में कई पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों ने शिरकत की थी, लेकिन इस साल टूर्नामेंट भारत में आयोजित हो रहा है, जिसके बाद उनके हिस्‍सा लेने पर खतरा मंडरा रहा है.


दरअसल, भारत में आईपीएल आयोजित होता है, जिसमें पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों को एंट्री नहीं मिलती है. लीग के सीईओ का कहना है कि अगर भारत सरकार अनुमति दे तो वो पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों को भी इस लीग में खेलने का मौका देंगे. 


बीते सीजन में 3 टीमों ने लिया था हिस्सा


पिछले सीजन में 3 टीमों ने इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी. इस बार एक नई टीम की एंट्री हो रही है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में चार टीमें हिस्‍सा लेती हुई नजर आएंगी. पहले सीजन में तीन टीमों इंडिया महाराजा, वर्ल्‍ड जायंट्स और एशिया लायंस ने हिस्‍सा लिया था. तब पाकिस्तानी क्रिकेटर भी इसमें खेलते नजर आए थे. हालांकि इस बार उनके खेलने पर सस्पेंस है. 


17 सितंबर से शुरू होगा अगला सीजन


लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन इसी साल 17 सिंतबर से शुरू हो रहा है जो 8 अक्टूबर तक चलेगा. इसके मुकाबले कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे. इस रोचक लीग का पहला सीजन ओमान में आयोजित हुआ था. तब इंडिया महाराजा की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग को मिली थी. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद कैफ ने टीम की अगुवाई की थी. 


ये भी पढ़ें- CWG 2022: मेडल विजेताओं के साथ साथ इन खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेगी योगी सरकार



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.