Eden Gardens: बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का मानना है कि अगले कुछ महीनों में वनडे विश्व कप फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार नरेंद्र मोदी स्टेडियम ईडन गार्डन्स की बारिश प्रबंधन प्रणाली से सीख ले सकता है जिसमें मैदान को पूरा ढक लिया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वकप से पहले सुधर जाएगा मैदान सुखाने का तरीका


चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल लगातार दोनों दिन बारिश से प्रभावित रहा जिसमें बारिश का पानी विकेट के अंदर जा रहा था और मैदानकर्मियों को इसे सूखाने में जूझना पड़ा.


स्नेहाशीष ने कहा, ‘मैच में विलंब इसलिये हुआ क्योंकि विकेट का किनारे का हिस्सा गीला हो गया था. यह नया स्टेडियम है और मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में इसमें सुधार कर लिया जायेगा. यह बड़ा मुद्दा नहीं है. अगर वे पूरे मैदान को कवर कर लेते तो यह परेशानी नहीं होती.’


पूरे देश में बनाई जाएगी ईडन गार्डन्स जैसी सुविधा


ईडन गार्डन्स देश का एकमात्र स्टेडियम है जिसके पास पूरे मैदान को ढकने के लिये कवर्स हैं.


उन्होंने कहा, ‘यह सीखने की प्रकिया है. आप हर दिन सीखते हो. मुझे पूरा भरोसा है कि वे विश्व कप से पहले इसे कर लेंगे. ’


इसे भी पढ़ें- पहलवानों के साथ हुई हाथापाई से नाराज हुए भारत के सबसे बड़े गेंदबाज, जानें क्या कहा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.