नई दिल्लीः बात जब भी खिलाड़ियों की खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर हो तो उसमें एलेशा न्युमैन का नाम जरूर शामिल होता है. अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध एलेशा कनाडाई ट्रैक और फील्ड एथलीट है. साथ ही वे सिर्फ पोल वॉल्ट खेलने वाली एथलीट ही नहीं, बल्कि एक मॉडल भी हैं और एलेशा की यही बात उन्हें काफी लोकप्रिय बनाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलेशा न्युमैन के है इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
वहीं, एलेशा न्युमैन के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो एलेशा के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एलेशा न्युमैन कॉमनवेल्थ खेलों की चैंपियन और दो बार ओलंपियन भी रह चुकी हैं.  


जर्मनी की एथलीट हैं एलिका श्मिट 
इसी फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर एलिका श्मिट का नाम आता है. एलिका श्मिट जर्मनी की एथलीट हैं और इनकी खूबसूरती की दीवानी पूरी दुनिया है.  एलिका श्मिट की उम्र 22 साल है और उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है. 



इंस्टाग्राम पर 18 लाख से भी ज्यादा है फॉलोअर्स
एक नजर अगर एलिका की उपलब्धियों पर डालें तो एलिका साल 2017 यूरोपीय एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में 4 × 400 मीटर रिले इवेंट में दूसरे स्थान पर रहीं तो साल 2019 यूरोपीय एथलेटिक्स में तीसरे स्थान पर रही थीं. वहीं, एलिका के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो एलिका इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 18 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहां वे आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 


74 लाख से भी ज्यादा लोग करते हैं सानिया मिर्जा को फॉलो
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आती हैं सानिया मिर्जा. सानिया मिर्जा भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी हैं और इनकी खूबसूरती की दीवानी पूरी दुनिया है. अपनी खूबसूरती को लेकर सानिया मिर्जा हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्हें भारत की सबसे हॉट महिला टेनिस खिलाड़ी माना जाता है. वहीं, सानिया के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बता करें तो इंस्टाग्राम पर 74 लाख से भी ज्यादा लोग सानिया मिर्जा को फॉलो करते हैं. यहां वे आए दिन अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं.



ये भी पढ़ेंः भारतीय कप्तान का बड़ा खुलासा, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली पारंपरिक ट्रेनिंग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.