मुंबईः यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को तीन गेंद शेष रहते शनिवार को पांच विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग में उसका विजय रथ रोक दिया. यूपी ने मुम्बई को 20 ओवर में 127 रन पर ढेर करने के बाद 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर जीत अपने नाम की. यूपी को आखिरी ओवर में पांच रन की जरूरत थी. सोफी एक्लस्टोन ने पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं लिया लेकिन तीसरी गेंद लो फुलटॉस थी जिसपर एक्लस्टोन ने सीधे छक्का मार दिया. इस तरह यूपी डब्लूपीएल में मुम्बई को हराने वाली पहली टीम बन गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 मैचों में ये पहली हार
मुम्बई की छह मैचों में यह पहली हार है जबकि यूपी ने छह मैचों में तीसरी जीत हासिल की है लेकिन वह तीसरे नंबर पर बरकरार है.मुम्बई की तरफ से ओपनर हैली मैथ्यूज ने 35, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 और इसी वॉन्ग ने 32 रन बनाये. यूपी की तरफ से सोफी एक्लस्टोन ने 15 रन पर तीन विकेट झटके जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले.


इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी
यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 और तालिया मैक्ग्रा ने 25 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के सहारे 38 रन बनाये. एक्लस्टोन ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 16 रन बनाये. दीप्ति शर्मा 13 रन पर नाबाद रहीं. दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.


ये भी पढ़ेंः भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू हुई ये नई परियोजना, मोदी ने इसे बताया- नया अध्याय


बेहतरीन मैच रहा है यह. पहली बार मुंबई इंडियंस का मध्य क्रम इस टूर्नामेंट में जूझता नजर आया. इसकी वजह यूपी वॉरियर्स की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी बनी, जहां विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मौजूद हैं. मुंबई की लाल मिट्टी पर दिन का मैच जहां स्पिनरों को फायदा मिलना ही था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.