WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार क्वालिफाई कर लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया था जिसके चलते अब 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उस प्लान का खुलासा किया जिसके चलते टीम खिताब के सूखे को खत्म करती नजर आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल को लेकर किया बड़ा ऐलान


पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये केएल राहुल का विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपना स्थान पक्का करने के लिये समर्थन दिया जाना चाहिए और कहा कि उनकी मौजूदगी से टीम का बल्लेबाजी ‘लाइन-अप’ मजबूत होगा.


राहुल का इंग्लैंड में अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें घरेलू सरजमी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के बाद अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया. कर्नाटक के इस 30 साल के खिलाड़ी ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार की रात पहले वनडे में नाबाद 75 रन की मैच विजयी पारी खेलकर शानदार वापसी की.


पंत की गैरमौजूदगी का फायदा नहीं उठा सके भरत


शास्त्री को लगता है कि राहुल डब्ल्यूटीसी फाइनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं क्योंकि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में केएस भरत अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके.


शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘उसने (केएल) सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले चयनकर्ताओं की दिलचस्पी उनमें बनी रहेगी. दो चीजें हैं. पहली वनडे श्रृंखला के लिये जब रोहित शर्मा वापसी करेंगे और दूसरी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये, जिसमें अगर राहुल विकेटकीपर करते हैं तो उनकी बल्लेबाजी मजबूत होगी.’


इंग्लैंड में राहुल ने की है रनों की बारिश


राहुल ने इंग्लैड में नौ टेस्ट में दो शतक और एक अर्धशतक से 614 रन बनाये हैं. भारत ने जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है जिसमें टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह भारत का दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल होगा. 2021 फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली थी.


शास्त्री ने कहा, ‘राहुल मध्यक्रम (पाचवें और छठे नंबर) में बल्लेबाजी कर सकता है. इंग्लैंड में आपको आमतौर पर विकेटकीपिंग थोड़ी पीछे से करनी होती है. आपको ज्यादा स्पिनर नहीं लगाने पड़ते. उसके (केएल) पास आईपीएल से पहले दो और वनडे हैं. वह इनमें अच्छे प्रदर्शन से उस भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर सकता है.’


इसे भी पढ़ें- IND vs AUS, 2nd ODI: रोहित की वापसी से कौन होगा टीम से बाहर, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.