नई दिल्लीः कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान का मानना है कि कोलकाता टीम प्रबंधन को सुनील नारायण और आंद्रे रसल से परे कुछ सोचना चाहिए क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में निरंतर नहीं रहा है.युसूफ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो हिदी के टी20 टाइमआउट शो में बात करते हुए कहा, "उन्हें (मैनेजमेंट को) देखना होगा कि नारायण और रसल ने पिछले तीन सालों में कैसा प्रदर्शन किया है और क्या वे मैच-जिताऊ प्रदर्शन कर पा रहे हैं? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक टीम के रूप में अगर आपको भविष्य की तरफ देखना है तो निश्चित रूप से अब आपको उनके परे देखना होगा. सीनियर खिलाड़ी के रूप में उनके प्रदर्शन निश्चित रूप से बेहतरीन नहीं कहे जा सकते हैं. उनसे अपेक्षा होती है कि वे विकेट लेंगे या रन बनाएंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो आप पर सवाल उठेंगे."


नारायण का ऐसा रहा है प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में नारायण के नाम 12 मैचों में सिर्फ़ सात विकेट है और उनकी इकॉनमी भी 8.50 की है. बल्ले से भी वह इस साल कुछ खास नहीं कर सके हैं. कभी कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले नारायण ने पिछले तीन सीजन में 6.95 की साधारण औसत से सिर्फ़ 153 रन बनाए हैं.


रसेल के बारे में जानिए
हालांकि रसल का स्ट्राइक रेट अब भी 150 से अधिक है, लेकिन वे निरंतरता के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं. 2021 में उनके नाम नौ पारियों में 183, 2022 में 12 पारियों में 335 और 2023 में 12 पारियों में 218 रन हैं. गेंद के साथ उनकी इस सीजन इकॉनमी 11.29 है, जो कि नारायण की तरह उनकी सबसे खराब सीजन इकॉनमी है. इसके अलावा उनका गेंदबाजी फिटनेस भी लगातार सवाल के घेरों में रहता है.
फिलहाल रसल की उम्र 35 साल है और नारायण भी दो सप्ताह में 35 साल के होने वाले हैं. 


हालांकि युसूफ को लगता है कि उम्र कोई मसला नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई मसला होना चाहिए, क्योंकि उनके उम्र के कई खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेले रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा ये दोनों खिलाड़ी साल भर दुनिया भर की फ्ऱैंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहते हैं. 


अगर आप लगातार खेल रहे हैं तो आपका फिटनेस अच्छा होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है, लेकिन ये दोनों मैच-विजेता खिलाड़ी है और अगर आपके मैच-विजेता खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपकी टीम संघर्ष करती है. शायद थकान एक कारण हो सकता है क्योंकि वे लगातार साल भर खेलते हैं."


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.