`मुझे 2007 टी20 वर्ल्डकप में कप्तान बनना था लेकिन अचानक धोनी को बना दिया गया`
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड का भी भारतीय टीम को दौरा करना था और विदेश में भारत का बेहद लंबा टूर था. इसकी वजह से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से आराम देने की मांग की.
नई दिल्ली: 2007 का टी20 विश्वकप न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी ऐतिहासिक साबित हुआ. इस विश्वकप को जिताने के बाद धोनी पूरे विश्व में लोकप्रिय हो गए और उन्हें आगे चलकर सभी फॉरमेट की कप्तानी सौंप दी गयी थी. उन्होंने कप्तानी में कई शानदार कीर्तिमान स्थापित किये.
अब धोनी को कप्तानी मिलने के विषय पर दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने सवाल उठाये हैं.
युवराज सिंह का दावा उन्हें मिलनी थी टीम की कमान
युवराज सिंह 2007 के टी20 विश्वकप में टीम इंडिया की जीत असली हीरो थे. उन्होंने पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया था. युवराज सिंह ने कहा कि भारत 2007 के वनडे विश्व कप से बाहर हो गया था. उस वक्त भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल मची हुई थी. उसी दौरान हमें इंग्लैंड का दौरा करना था.
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड का भी भारतीय टीम को दौरा करना था और विदेश में भारत का बेहद लंबा टूर था. इसकी वजह से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से आराम देने की मांग की.
युवराज सिंह ने बताया कि इसके बाद तो उन्हें पक्का हो गया था कि उन्हें ही टी20 विश्वकप की कप्तानी सौंपी जाएगी. लेकिन उनके साथ गलत हो गया और महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बना दिया गया.
जहीर खान को था विश्वकप न खेल पाने का मलाल
युवराज सिंह ने कहा कि टी20 वर्ल्डकप में जहीर खान ने रेस्ट ले ली थी. मुझे याद है टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था. क्रिस गेल ने 50-55 गेंदों (50) में शतक जड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- Euro 2020: यूरोप में होने जा रहा फुटबॉल तो गूगल ने बनाया डूडल, देखिए Match List
उन्होंने कहा कि रात में जहीर ने मुझे मैसेज करके कहा कि मैंने ठीक किया जो इसमें हिस्सा नहीं लिया लेकिन जब टीम इंडिया वर्ल्डकप विनर बनी तो उन्होंने कहा कि वे हमेशा इसके लिए पछतायेंगे.
युवा खिलाड़ियों से सजी थी विश्वकप की टीम
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम 2007 विश्व कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई थी.
इसके चलते कई सीनियर खिलाड़ी टी 20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए थे और इरफान पठान, रुद्र प्रताप सिंह, पीयूष चावला, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा समेत पूरी युवा टीम दक्षिण अफ्रीका भेजी गई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.