IPL Mega Auction: जिससे सबने मोड़ लिया था मुंह, उसने 34 की उम्र में रचा इतिहास, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर
Yuzvendra Chahal Price, IPL Mega Auction 2025: युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा है. यह काफी खास है क्योंकि युजवेंद्र चहल अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनको लंबे समय से भारतीय टीम में नहीं चुना गया है और उनका इंटरनेशनल करियर खत्म माना जा रहा है लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ी रकम दी है.
नई दिल्लीः Yuzvendra Chahal Price, IPL Mega Auction 2025: युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा है. यह काफी खास है क्योंकि युजवेंद्र चहल अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनको लंबे समय से भारतीय टीम में नहीं चुना गया है और उनका इंटरनेशनल करियर खत्म माना जा रहा है लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ी रकम दी है.
राजस्थान ने चहल को नहीं रिटेन किया
युजवेंद्र चहल इससे पहले राजस्थान रायल्स में थे. यहां उन्होंने बेहद शानदार गेंदबाजी की लेकिन उनको राजस्थान टीम ने रिटेन नहीं किया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 205 विकेट लेने वाले बॉलर हैं. यही नहीं युजवेंद्र चहल 2014 से हर आईपीएल सीजन में कम से कम 12 विकेट लेने वाले बॉलर रहे हैं. जबकि 5 सीजन में उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उनको 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रायल्स ने खरीदा था.
आरसीबी में ही रहना चाहते थे चहल
इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में थे. जहां वह लंबे समय तक रहे थे. कहा जाता है कि वह आरसीबी में ही रहना चाहते थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वह आरसीबी के लिए करीब 8 साल खेले थे. उन्हें कहा गया था कि आरसीबी नीलामी में उन पर बोली लगाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें इसके लिए काफी बुरा लगा था.
उन्होंने कहा था कि आरसीबी से रिलीज करने को लेकर उन्हें नहीं बताया गया था. उन्हें समझ नहीं आया था कि उन्हें आरसीबी ने क्यों रिलीज किया था. बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. युजवेंद्र चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और उनको 9 गुना कीमत देकर पंजाब किंग्स ने खरीदा.
यह भी पढ़िएः Mohammed Shami IPL Price: मोहम्मद शमी को हुआ बड़ा फायदा, इस टीम ने कर दी पैसों की बारिश, जानें कितने में बिके
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.