नई दिल्ली: भारतीय टीम में चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त देने में टीम इंडिया की मदद की. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3/27 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी से टीम इंडिया को बहुत सुकून मिला क्योंकि भारत को आने वाले समय में कई अहम सीरीज खेलनी हैं जहां दीपक चाहर की जरूरत होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 महीने से कर रहा था वापसी का इंतजार


मैच के बाद, जहां उन्हें 'प्लेयर आफ द मैच' के रूप में चुना गया था, चाहर फिर से भारत के लिए खेलकर प्रसन्न थे. यहां तक कि उन्होंने अपने टीम साथी स्पिनर अक्षर पटेल की भी तारीफ की. दीपक चाहर ने कहा, "दो महीने नहीं बल्कि साढ़े छह महीने हो गए हैं. जब आप इतने लंबे समय के लिए बाहर होते हैं, तो आप हमेशा भारतीय टीम में वापसी करने के लिए उत्सुक रहते हैं. यह एक कठिन दौर और समय था. लेकिन अच्छी बात यह है कि यह बदलता रहता है. मैं लंबे समय से वापस आने और भारत के लिए फिर से खेलने का इंतजार कर रहा था."


चाहर ने नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिए अपना समय लिया. जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने कहा, ''सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करके बहुत अच्छा लगता है. सौभाग्य से मुझे एक विकेट मिला, जिसने दबाव को दूर कर दिया."


चाहर और अक्षर ने ले लिए युजवेंद्र चहल के मजे


अक्षर पटेल ने मजाक करते हुए दीपक चाहर से कहा, "तुम मजबूत वापसी करते रहो." जवाब में चाहर ने कहा, "आप इंटरव्यू लेते रहिए. अक्षर ने जवाब दिया, "नहीं, नहीं! हम क्या करेंगे, यह काम युजवेंद्र चहल भाई का है."


चाहर, अक्षर और कृष्णा ने झटके 3-3 विकेट 


चाहर, पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा लिए गए तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत जिम्बाब्वे को 189 रनों पर समेटने में सफल रहा. 190 रनों का पीछा करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल क्रमश: 81 और 82 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.


ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: शिखर धवन चोटिल, बैटिंग ऑर्डर में हो सकते हैं इतने बदलाव, जानिए सैमसन और ईशान का क्या होगा


 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.