नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कम समय में ही बॉलीवुड के रूपहले पर्दे पर एक अलग और अनोखी पहचान बनाई है. एक्टिंग के अलावा टाइगर के पास एक्शन के भी जबरदस्त स्किल्स है, जो उन्हें बॉलीवुड के अन्य कलाकारों से अलग बनाती है. टाइगर का एक्शन तो हम उनके फिल्मों में देखते ही रहते है. इसके अलावा टाइगर अपने कुछ खास एक्शन वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक जबरदस्त एक्शन वीडियो टाइगर ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइगर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है, जिसमें वो हवा में छलांग लगाते हुए दो बार 360 डिग्री एंगल पूरा घूम जाते हैं. टाइगर के इस एक्शन वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इतनी खतरनाक छलांग के बावजूद वो हवा में ही पूरा सर्किल लगाते हैं और आराम से वापस खड़े हो जाते हैं. खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने इस वीडियो कैप्शन में लिखा है, 'हवाओं के बीच अपने आप को गले लगाने की कोशिश.' 


 



 


आपको बता दें कि टाइगर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 19 घंटे के भीतर 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


 



 


बता दें कि टाइगर श्रॉफ इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतरिया और अनन्या पांडे नजर आएंगी. गौरतलब अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की हैं और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा हैं. फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 10 मई को रिलीज होगी.