नई दिल्ली: जल्दी ही GST की नई दरें देखने को मिल सकती हैं. इसमें सबसे अहम बात ये है कि ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी जल्दी ही GST कमेटी कोई फैसला ले सकती है. अलग अलग राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह ने ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी की दरों की सिफारिश कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑलाइन गेमिंग पर लगेगी इतनी जीएसटी


राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति ऑनलाइन गेमिंग पर समान रूप से 28 प्रतिशत जीएसटी की सिफारिश कर सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति की सिफारिशें सभी ऑनलाइन गेम के लिए होंगी, फिर चाहें उनमें कौशल का इस्तेमाल होता हो या सिर्फ संयोग के आधार पर जीत-हार होती हो. 


फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग पर है इतनी जीएसटी


हालांकि, जिस राशि पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया जाएगा, उसकी गणना के लिए समिति एक संशोधित सूत्र का सुझाव दे सकती है. फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है. यह कर सकल आय पर लगाया जाता है, जो ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल द्वारा लिया जाने वाला शुल्क है. 


तैयार है रिपोर्ट


बता दें कि जीओएम की रिपोर्ट लगभग तैयार है और इसे जल्द ही जीएसटी परिषद को विचार के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने इससे पहले जून में परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. हालांकि, परिषद ने जीओएम से अपनी रिपोर्ट पर दोबारा विचार करने को कहा था. इसके बाद जीओएम ने अटॉर्नी जनरल से सुझाव लिए और ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के हितधारकों से भी बात की. 


यह भी पढ़ें: PM Modi ने करीब 71,000 युवाओं को दिया ज्वाइनिंग लेटर, बताया देश की सबसे बड़ी ताकत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.