नई दिल्लीः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के एक किसान महोत्सव में राज्य की लगभग 40 लाख महिलाओं को जुलाई माह में स्मार्टफोन और तीन साल के लिए मुफ्त इंटरनेट दिए जाने की घोषणा की . सोमवार को उदयपुर में एक किसान महोत्सव को संबोधित करते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोबाइल फोन का वितरण 25 जुलाई से शुरू होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी पर बोला हमला
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. गहलोत ने कहा, कि पीएम मोदी मार्केटिंग में एक्सपर्ट हैं. वह किसानों को साल में तीन बार में 6 हजार रुपए देते हैं. मगर वहीं कांग्रेस सरकार लोगों को2,000 यूनिट बिजली मुफ्त देती है, जिसकी कीमत 1,800 रुपये और सालाना 21,600 रुपये होती है.


उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलतेे हुए कहा कि 9 साल के कार्यकाल में उनसेएमएसपी पर कोई कानून क्यों नहीं बना.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "जब मोदी जी गुजरात के सीएम थे, तो वह यूपीए से सवाल करते थे कि सरकार एमएसपी पर कोई कानून क्यों नहीं बना रही है. अब मैं मोदी जी से सवाल करता हूं कि एमएसपी पर कोई कानून क्यों नहीं बनाया गया.


उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट सत्र में 19 नए जिलों की घोषणा के बाद एक बार फिर लोगों को बड़ी सौगात मिल सकती है. अब राज्य सरकार 14 नए शहरों और कस्बों को नए जिला बनाने की तैयारी कर रही है. इस तरीके से राजस्थान में अब 64 जिले हो जाएंगे. इसके अलावा तीन और नए सम्भाग बन सकते हैं. जिसके बाद राज्य में कुल 13 संभाग हो सकते हैं.इन सभी प्रस्ताव के लिए रामलुभाया राज्य स्तरीय कमेटी को सरकार ने प्रस्ताव भेजा है. कमेटी की रिपोर्ट के बाद नए जिलों और सम्भाग की घोषणा होगी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.