Online Earning Tips: इन दिनों एक बात की चर्चा जोरों पर है कि इकोनॉमी में अप्स एंड डाउन के बीच नौकरी करने वालों की छंटनी हो सकती है. कई बड़ी कंपनियों में ऐसे उदाहरण भी देखे गए हैं. कॉस्टकटिंग के नाम पर कंपनियों से कर्मचारियों को निकालने की खबरें खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. 9 टू 5 की जॉब से तंग हो गए लोग भी ऐसी संभावनाओं की तलाश करते हैं कि उन्हें सैलरी के अलावा भी कुछ पैसे कमाने के मौके मिले. आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट में कई दिग्गज ऑनलाइन कमाई को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा करते रहते हैं. वैसे तो ऑनलाइन कमाई के लिए कई सारे रास्ते हैं, मगर उनमें से 5 बेस्ट ऑप्शन के बारे में आपको समझाते हैं.


1). किताबें लिख सकते हैं
डिजिटल जगत की कोई सीमा नहीं है, ऑनलाइन बुक राइटिंग का कॉन्सेप्ट इन दिनों खूब चर्चा में है. लोग नए मौके की तलाश करते रहते हैं. इसमें कई सारे लोगों को पढ़ने-लिखने का भी शौक होता है. अपने भीतर के हुनर को वो छिपाए रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ कहानी या किसी ब्रांड के बारे में काफी कुछ लिखने के लिए व्याकुल हैं तो आपके पास ई-बुक लिखने का विकल्प मौजूद है.


2. म्यूजिक बनाएं
संगीत के लिए लोगों का प्रेम कभी कम नहीं होता है, लेकिन संगीत को लेकर कोई प्रतिभा आपमें भी है तो फिर देर किस बात की है. सॉन्गफिंच को देखें, जो किसी के लिए भी संगीत लिखकर और निर्माण करके पैसा कमाना संभव बनाता है. कई सुझावों में से ये भी एक है. इसके अलावा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. रील्स के जरिए इन दिनों कई स्टार की चर्चा होती है. गीतकार अपनी इस खूबी का इस्तेमाल करके खूब पैसा कमा सकते हैं.


3. वर्चुअल असिस्टेंट बनें
एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में, आप अपने घर में आराम से क्लाइंट्स को तकनीकी या रचनात्मक सर्विस मुहैया करा सकते हैं. ऐसा दावा किया जाता है कि इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकती हैं. आप Flexjobs, 24/7 Virtual Assistants और Fancy Hands जैसी वेबसाइटों के माध्यम से वर्चुअल असिस्टेंट नौकरी के अवसर पा सकते हैं.


4. फ्रीलांस सर्विस के जरिए करें कमाई
फ्रीलांसिंग की दुनिया में ढेर सारे विकल्प आपके पास मौजूद होते हैं. इसमें खास तौर पर लेखनी में सबसे ज्यादा स्कोप है. राइटिंग, एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन, कोडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एडमिन वर्क- आपके पास चाहे जो भी स्किल हो, फ्रीलान्सिंग के लिए विकल्प मौजूद हैं. लेकिन वहां आपको मौका कैसे मिल सकता है? ये बड़ा सवाल है. आप कई वेबसाइट्स के माध्यम से दुनिया भर के क्लाइंट्स को आसानी से सर्विस प्रदान कर सकते हैं जो लोग को आपके ब्रांड और आपके सपनों को विकसित करने के लिए दुनिया भर में कहीं से भी फ्रीलांस काम खोजने की आजादी का आनंद लेने की इजाजत देते हैं.


5. कपड़ा का डिजाइन बेचें
वैसे तो आप ऑनलाइन माध्यम से कई अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. वैश्विक बाजार में ऑनलाइन टेक्नोलॉजी की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अगर आपके पास डिजाइनिंग की कलाकारी है, तो इसका उपयोग करके इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. दुनियाभर में कलाकारों की भारी डिमांड है. ऐसे कलाकार ऑनलाइन वॉलपेपर, होम डेकोर, फैब्रिक और बहुत कुछ के एक्टिविटीज के जरिए कमाई कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- Post Office की इस स्कीम में जमा करें 10 हजार रुपये महीने, मिलेगा 16 लाख का मुनाफा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.