नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली के बाद अब बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसदी के इजाफे का ऐलान अब जल्द ही किया जा सकता है जिसके बाद उनकी सैलरी में भी काफी बढ़ोतरी हो सकती है. यह घोषणा होने के बाद कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिलेगा. उनकी सैलरी में भी इजाफा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

34 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता
बता दें कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के दिसंबर 2021 के आंकड़े आने के बाद से डीए में इजाफा तय है. डीए के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ था. इस पर 34.04 प्रतिशत डीए बनता है. चूंकि डीए राउंड फिगर में बनता है इसलिए डीए 34 फीसदी बनता है. कर्मचारियों को जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलना है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है. महंगाई भत्ते का भुगतान बेसिक सैलरी पर होता है.


50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
डीए और डीआर में इजाफे के ऐलान के बाद 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इसके बाद अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी.


न्यूनतम वेतन पर 6,480 रुपये बढ़ेंगे
महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाने के बाद 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,120 रुपये DA मिलेगा. इन कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 5,580 रुपये मिल रहे हैं. यानी उनकी मासिक सैलरी में 540 रुपये बढ़ेंगे. इस तरह वार्षिक वेतन में 6,480 रुपये का इजाफा होगा.


अधिकतम वेतन पर इतना इजाफा होगा
जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 19,346 रुपये मिलेंगे. चूंकि 31 प्रतिशत डीए के हिसाब से अभी ऐसे कर्मचारियों को 17,639 रुपये मिल रहे हैं तो उनकी प्रतिमाह सैलरी में 1,707 रुपये का इजाफा होगा. यानी वार्षिक वेतन में 20,484 रुपये बढ़ेंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.