नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त हो चुके केंद्रीय कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब कर्मचारियों अथवा उनके परिजनों को पेंशन जारी करवाने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों या मृतक आश्रित पेंशन पाने वाले लोगों को पेंशन पाने के लिए होने वाली परेशानी को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया है. 


केंद्र सरकार ने उन सभी बैंकों जो पेंशन का आवंटन करते  हैं, उन्हें यह निर्देश जारी किया है कि वे कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए तेजी से पेंशन वितरण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि पेंशनधारकों को पेंशन पाने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. 


इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि पेंशनधारक की मृत्यु हो जाने पर मृतक आश्रित को पेंशन जारी करने के लिए परेशान न किया जाए. बल्कि यह प्रयास किया जाए कि पेंशनधारक के मृतक आश्रित को पेंशन के लिए किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. 


बैंक न करें पेंशनधारक के परिजनों को परेशान


भारत सरकार के पेंशन और पेंशनधारक कल्याण विभाग ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि कई ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जहां पेंशनधारक की मृत्यु हो जाने मृतक आश्रित को पेंशन जारी करवाने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहा है. 



विभाग ने यह भी कहा कि पेंशन वितरण करने वाली सभी बैंक यह भी सुनिश्चित करें कि पेंशनधारक के मृतक आश्रित को पेंशन जारी करने के लिए परेशान न किया जाए. बैंक यह भी सुनिश्चित करें कि पेंशन वितरण की प्रक्रिया तेज हो. 


विभाग ने अपने नोटिस में उन दस्तावेजों की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें सबमिट करके मृतक आश्रित पेंशन का लाभ उठा सके. अब मृतक आश्रित मृत पेंशनधारक का मृत्यु प्रमाण पात्र सबमिट करके ही पेंशन जारी करवा सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: Paytm का बंपर ऑफर, 50 करोड़ रुपये तक के Cashback पाने का होगा मौका


जानिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता


पारिवारिक पेंशन शुरू करने के लिए एक साधारण पत्र/आवेदन पत्र. 


पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाने पर मृतक आश्रित के लिए पेंशन जारी करने के लिए पेंशनभोगी का मृत्यु प्रमाण पत्र हो काफी होगा


परिवार पेंशन शुरू करने के लिए एक साधारण पत्र/आवेदन;


पेंशनभोगी को जारी पीपीओ की प्रति, यदि उपलब्ध हो तो. 


आवेदक की आयु/जन्म तिथि का प्रमाण.


अब पेंशन जारी करवाने के लिए फॉर्म 14 को राजपत्रित अधिकारी आदि द्वारा सत्यापित करने की आवश्यकता भी नहीं होगी. पेंशन वितरण करने वाला बैंक पीपीओ में दी गई जानकारी और "अपने ग्राहक को जानें" प्रक्रिया के आधार पर मृतक आश्रित को पहचानने का प्रयास करें.


यह भी पढ़िए: SBI Bharti 2021: एसबीआई जूनियर एसोसिएट एग्जाम का कॉल लेटर जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.