7th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों को 4% DA बढ़ोतरी के साथ वेतन में बढ़ोतरी, चेक करें कुल वृद्धि
7th Pay Commission Latest News: रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा दिया है. यह 1 जुलाई, 2023 से लागू होगा. यानी जुलाई से मूल वेतन में 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है.
7th Pay Commission Latest News: रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा दिया है. यह 1 जुलाई, 2023 से लागू होगा. यानी जुलाई से मूल वेतन में 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. बोर्ड ने कहा, 'राष्ट्रपति को यह निर्णय लेते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2023 से मूल वेतन के 42% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 46% कर दिया जाएगा.' सरकार द्वारा 7वीं CPC की मूल वेतन को बढ़ाने की सिफारिशों का माना गया है.
बोर्ड का बयान केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लगभग 15,000 करोड़ रुपये के बोनस पैकेज को मंजूरी देने के बाद आया है, जिसमें सिर्फ पांच दिन पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है।
ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, 'कर्मचारियों को जुलाई से डीए मिलना था, यह कर्मचारियों का अधिकार था. हालांकि, दिवाली से पहले इसके भुगतान की घोषणा के फैसले का मैं स्वागत करता हूं.'
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA की गणना
DA % = [(पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत - 115.76)/115.76] x 100
सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए DA की गणना
DA % = [(पिछले तीन महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001 = 100) का औसत - 126.33)/126.33] x 100
यहां, AICPI से अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का अर्थ है.
यह ध्यान रखना चाहिए कि निजी क्षेत्र के कर्मचारी और पेंशनभोगी अपने वेतन के हिस्से के रूप में DA पाने के पात्र नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इन करोड़ों किसानों की रुक जाएगी 15वीं किस्त, सरकार ने बताई वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.