Aadhaar-Mobile Number Link Update: क्या आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है? क्या आपने अपने आधार कार्ड को अपने नए मोबाइल नंबर से लिंक किया है? यदि नहीं, तो ऐसा करना जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुसार भारत सरकार द्वारा आधार को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के दो तरीके हैं। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप घर बैठे ही आधार-मोबाइल नंबर लिंकिंग कर सकते हैं. मोबाइल नंबर को ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) आधारित मेथड का उपयोग किया जा सकता है.


OTP से कैसे करें लिंक?


1) अपने मोबाइल नंबर से 14546 डायल करें.


2) अब, भारतीय या NRI के बीच चयन करें.


3) 1 दबाकर आधार को फोन नंबर से लिंक करने के लिए अपनी सहमति दें.


4) अब, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और 1 दबाकर इसकी पुष्टि करें.


5) आपको अपने मोबाइल फोन पर एक OTP मिलेगा.


6) अब, आपसे अपना फोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.


7) आपसे UIDAI डेटाबेस से अपना नाम, फोटो और जन्मतिथि चुनने के लिए अपने ऑपरेटर को सहमति देने के लिए कहा जाएगा.


8) अब आपको SMS पर प्राप्त OTP दर्ज करें


9) प्रोसेस पूरा करने के लिए 1 दबाएं


मोबाइल नंबर को आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?


1) आप आउटलेट पर जाकर आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते हैं.


2) अपने मोबाइल नंबर के साथ अपने आधार कार्ड की कॉपी जमा करें.


3) जिस मोबाइल नंबर को आप लिंक कराना चाहते हैं उस पर एक OTP आएगा.


4) आधार एग्जीक्यूटिव आपके OTP को वेरिफाई करेगा.


5) अब, अपनी उंगली का निशान सबमिट करें.


6) आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से एक कंफर्म किया गया SMS प्राप्त होगा. e-KYC पूरा करने के लिए 'Y' टाइप करें और send पर टैप करें.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.